सर्दियों के टाइम में गाड़ी की बैटरी तेजी से खत्म होना सभी जगह एक कॉमन प्रॉब्लम बनी हुई है। ठंड में गाड़ियां ज्यादा नहीं चलती जिसकी वजह से जब भी इसे स्टार्ट करते हैं तो यह देर से स्टार्ट होती है या कभी कबार स्टार्ट ही नहीं होती। ऐसी प्रॉब्लम इंडिया जैसे देशों में है जहां पर तापमान अचानक बदलता है। लेकिन आप टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमारे द्वारा बताएं कुछ तरीकों से आप अपनी बैटरी का सही तरीके से देखभाल कर सकते हैं।
बैटरी को हमेशा चार्ज रखें – गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए बैटरी का चार्ज होना बहुत जरूरी है। अगर आप गाड़ी को लंबे समय तक नहीं चला रहे हैं तो बैटरी को चार्ज करने के लिए ट्रिकल चार्जर यूज करें। इससे आपकी बैटरी ना तो ओवरचार्ज होगी और ना ही पूरी तरीके से खत्म होगी इसकी वजह से बैटरी में करंट रहेगा।
सिंथेटिक आयल – ठंड के टाइम में इंजन के लिए सिंथेटिक तेल यूज करना एक बेटर ऑप्शन है क्योंकि यह ठंडी में भी इंजन में अच्छे से बेहतर है जिससे बैटरी पर प्रेशर कम रहता है और उसकी लाइफ भी बढ़ती है।
जरूरत की चीजों को चलाएं – कार को बंद करने से पहले उसमें दिए गए हीटर, लाइट, इंडिकेटर और इंपॉर्टेंट सिस्टम को ध्यान से बंद कर लेना है क्योंकि यह सबसे ज्यादा बैटरी पावर को इस्तेमाल करता है।
बैटरी वार्मर – ठंडे इलाकों में रहने वालों के लिए बैटरी वार्मर का इस्तेमाल काफी हद तक फायदेमंद साबित हो सकता है। बैटरी खत्म होने की सबसे ज्यादा प्रॉब्लम ठंडे इलाकों में आती है इसलिए यह बैटरी को गर्म रखता है और जिससे वह जल्दी खत्म नहीं होती।
बैटरी कीदेखभाल – इस प्रॉब्लम से बैटरी को बचाने के लिए और उसकी परफॉर्मेंस को नए जैसा रखने के लिए आपको बैटरी के टर्मिनल पर लगे जंग को चेक कर लेना है। यह बैटरी का पावर को कम कर देता है। अगर आपको बैटरी पर जंग लगा दिखाई देता है तो उसे गर्म पानी या सोडा से साफ कर ले।