क्या आप हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से तंग आ चुके हैं? अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। भारत के पॉपुलर टेलिकॉम ऑपरेटर्स Jio, Airtel, Vi और BSNL ने ऐसे सस्ते सालाना प्रीपेड प्लान्स पेश किए हैं जो आपको 365 दिनों तक रिचार्ज की झंझट से बचाएंगे। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और कुछ मामलों में डेटा बेनिफिट्स भी शामिल हैं। चाहे आप कॉलिंग पर ज्यादा ध्यान देते हों या डेटा की जरूरत हो ये प्लान्स हर यूजर की जरूरत को पूरा करते हैं।
BSNL का 1999 रुपये वाला प्लान
BSNL उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है, जो किफायती कीमत में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। इसका 1999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको कुल 600GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है यानी रोजाना करीब 1.6GB डेटा। अगर डेटा लिमिट खत्म हो जाए तो भी आप 40Kbps की स्पीड से इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोज 100 SMS की सुविधा भी मिलती है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो BSNL के मजबूत नेटवर्क पर भरोसा करते हैं।
Airtel का 1849 रुपये वाला प्लान
अगर आप डेटा की बजाय कॉलिंग और SMS पर ज्यादा फोकस करते हैं तो Airtel का 1849 रुपये वाला प्लान आपके लिए बना है। इस प्लान में आपको पूरे साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 3600 SMS (यानी रोजाना करीब 10 SMS) की सुविधा मिलती है। इस प्लान में डेटा नहीं मिलता है लेकिन आप जरूरत पड़ने पर अलग से डेटा पैक ले सकते हैं। Airtel इस प्लान के साथ कुछ खास बेनिफिट्स भी देता है जैसे Apollo 24/7 Circle मेंबरशिप, फ्री HelloTunes और स्पैम कॉल्स से बचाने वाला अलर्ट सिस्टम। यह प्लान उन लोगों के लिए बढ़िया है जो वाई-फाई पर डेटा चलाते हैं और सिर्फ कॉलिंग-SMS के लिए सिम इस्तेमाल करते हैं।
Jio का 1748 रुपये वाला प्लान
Reliance Jio अपने किफायती और वैल्यू-फॉर-मनी प्लान्स के लिए जाना जाता है। इसका 1748 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है जो करीब-करीब एक साल है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और पूरे साल के लिए 3600 SMS मिलते हैं। डेटा इस प्लान में शामिल नहीं है लेकिन Jio यूजर्स अलग से डेटा वाउचर रिचार्ज कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान के साथ JioTV, JioCloud और JioCinema (नॉन-प्रिमियम) जैसी डिजिटल सेवाओं का एक्सेस मुफ्त मिलता है। अगर आप Jio के 4G या 5G नेटवर्क पर हैं और कॉलिंग-SMS के लिए लंबा प्लान चाहते हैं तो यह एक शानदार डील है।
Vi का 999 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea (Vi) का 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए है जो कम कीमत में सालभर की वैलिडिटी और बेसिक सुविधाएं चाहते हैं। इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS और कुल 12GB डेटा मिलता है। यह प्लान उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो ज्यादातर कॉलिंग और SMS इस्तेमाल करते हैं और डेटा की जरूरत कम होती है जैसे वाई-फाई यूजर्स या बुजुर्ग। साथ ही Vi के कुछ प्रीमियम बेनिफिट्स जैसे Vi Movies & TV का एक्सेस भी समय-समय पर ऑफर किया जाता है।