अपनी पसंदीदा बाइक Royal Enfield Bullet 350 को EMI पर खरीदने के लिए कितने रुपयों की जरूरत होगी, जानें पूरी जानकारी

Royal Enfield Bullet 350 EMI: बूढ़ा हो या जवान दोनों में ही बुलेट का क्रेज कितना ज्यादा है यह तो सब जानते है। लेकिन अगर कोई इस रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को EMI पर खरीदना चाहे तो कितने पैसे लगेंगे?

अपनी पसंदीदा बाइक Royal Enfield Bullet 350 को EMI पर खरीदने के लिए कितने रुपयों की जरूरत होगी, जानें पूरी जानकारी

By Team Janata Times 24

Published on:

11:37 PM
Follow Us

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 भारत में एक पॉपुलर बाइक है जो अपने शानदार लुक, दमदार परफॉर्मेंस के कारण युवाओं और बुजुर्गों दोनों में बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय है। इसको खरीदने का सपना हर कोई देखता है क्योंकि इसकी राइड में जो फील है वो और किसी में कहां। जितनी अट्रैक्टिव और दुमदार यह बाइक है उतनी ही इसकी कीमत है। इसकी कीमत करीबन ₹200000 है जिसकी वजह से इसे पूरे पैसे एक साथ देकर खरीदना कई लोगों के लिए मुश्किल हो सकता है। लेकिन अब इसे EMI पर खरीदने का ऑप्शन भी मिलता है जिससे आप आसानी से किस्तों में इसका भुगतान कर सकते हैं और इस आइकॉनिक बाइक के मालिक बन सकते हैं।

EMI पर कैसे खरीदें रॉयल एनफील्ड बुलेट 350?

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के बेस मॉडल की ऑन-रोड कीमत दिल्ली में लगभग 2 लाख रुपये है जो अन्य शहरों में थोड़ा अलग हो सकती है। EMI पर इसे खरीदने के लिए बैंक आपको 1.90 लाख रुपये का लोन ऑफर करता है। बैंक आपको बुलेट या कोई भी व्हीकलखरीदने पर लोन तो देता है पर इस पर इंट्रेस्ट भी लगाया जाता है। इसलिए आपको हर किस्त को टाइम टू टाइम भरना होगा।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की डाउन पेमेंट और EMI

अगर आप शोरूम पर बुलेट खरीद कर 10,000 रुपये का डाउन पेमेंट करते हैं तो आपको बाकी 1.90 लाख रुपये का लोन लेना होगा। इसके लिए आप अपने हिसाबसे 2 साल या 4 साल तक का लोन ले सकते हैं और उसके हिसाब से ईएमआई की किस्त भी बनवा सकते हैं:

2 साल : यदि बैंक 10% ब्याज दर पर लोन ऑफर करता है और आप 2 साल के लिए इसे चुनते हैं तो हर महीने लगभग 9,500 रुपये EMI के रूप में चुकाने होंगे।

3 साल: 3 साल के लोन विकल्प में ब्याज दर 10% रहने पर EMI घटकर लगभग 6,900 रुपये हो जाती है।4 साल: सबसे लंबी टाइम के लिए यानी 4 साल के लोन पर 10% ब्याज दर के साथ हर महीने आपको लगभग 5,500 रुपये EMI देनी होगी।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment