Jasrasar: जसरासर तहसील के साधासर गांव के ग्रामीणों ने शराब ठेके को आबादी क्षेत्र से दूर लगाने की मांग की

By Team Janata Times 24

Published on:

[publish_time_only]

Jasrasar: जसरासर क्षेत्र के साधासर गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को आबकारी विभाग के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने इसमें बताया कि गांव के नजदीक शराब का ठेका होने के कारण आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। गांव से करीब एक किलोमीटर दूर शराब का ठेका स्थानांतरित करने की मांग की गई। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा कि इस रास्ते से पंचायत भवन, पशु अस्पताल और बस स्टैंड पर जाने के लिए लोगों का आना-जाना होता है। ऐसे में शराब का ठेका नजदीक होने से आमजन पर गलत प्रभाव पड़ता है।

ज्ञापन के दौरान गांव के मुख्य लोग रहे मौजूद

ज्ञापन देने के समय कानीराम, रामकिशन, चैनाराम, राजाराम, कामनाथ समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि ठेके को आबादी से दूर कर दिया जाए ताकि गांव के लोगों को परेशानी न हो और बच्चों व युवाओं पर बुरा असर न पड़े।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment