POCO X7 सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च, फ्लिपकार्ट से कर पाएंगे खरीदी

POCO X7 सीरीज की लॉन्च डेट सामने आ गई है। इस बात का खुलासा ऑफिशियल तौर पर हुआ है। पोको की यह सीरीज 9 जनवरी को शाम के टाइम 5:30 बजे लॉन्च होगी।

By Team Janata Times 24

Published on:

10:45 AM
Follow Us

POCO ने अपनी नई X7 सीरीज की लॉन्च डेट अनाउंसमेंट कर दी है। यह सीरीज भारत में 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इसे ‘Xceed Limits’ टैगलाइन के साथ टीज किया है। POCO इंडिया के हेड हिमांशु टंडन ने इस बारे में एक्स पोस्ट के जरिये जानकारी दी। इस सीरीज की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर होगी।

POCO X7 की परफॉर्मेंस और फीचर्स

POCO X7 सीरीज को फास्ट परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी ने इसे पहले कभी न देखे गए इनोवेशन के साथ टीज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लाइनअप में POCO X7 और X7 Pro शामिल होंगे, लेकिन X7 Neo 5G को इस बार लॉन्च नहीं किया जाएगा। यह सीरीज POCO X6 लाइनअप की सक्सेसर होगी, जिसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था।

X6 और X6 Pro 5G को इंडिया में 21,999 रुपये और 26,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। यह देखना दिलचस्प होगा कि X7 और X7 Pro भारतीय बाजार में क्या नया लेकर आते हैं।

POCO X7 के वेरिएंट्स और कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, 9 जनवरी को लॉन्च होने वाला POCO X7 रेडमी नोट 14 प्रो 5G का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जिसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। वहीं POCO X7 Pro को रेडमी टर्बो 4 का रीबैज्ड वर्जन बताया जा रहा है। दोनों स्मार्टफोन 8GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट्स में आ सकते हैं। प्रो मॉडल को एक्स्ट्रा 12GB + 256GB वेरिएंट में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है।

फ्लिपकार्ट पर होगी बिक्री

POCO X7 सीरीज को लेकर यह कन्फर्म हो चुका है कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिये होगीा और इस पर नए स्मार्टफोन को लेकर पहले से ही काफी सर्च हो रहे हैं। POCO X7 सीरीज की लॉन्च के बाद इसके फीचर्स और परफॉर्मेंस को लेकर यूजर्स के बीच बड़ी चर्चा होने की उम्मीद है।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment