Birth Certificate: घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र बनवाना चाहते है, यह रहा सभी स्टेट के लिए आवेदन का तरीका

Birth Certificate Online Apply: अपने बच्चों का स्कूल में एडमिशन करवाना हो या किसी सरकारी योजना का फॉर्म भरना हो उसके लिए जन्म प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ती है। अगर आपने अभी तक अपने बच्चे या किसी फैमिली मेंबर का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो आज हम घर बैठे बिना किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटे, जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया बताने वाले हैं।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

6:49 PM
Follow Us

आज के टाइम में जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate) बना होना कितना जरूरी है यह तो आप सभी जानते ही हैं। जन्म प्रमाण पत्र बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है, जो व्यक्ति की पहचान, जन्म और नागरिकता का प्रमाण होता है। इसके अलावा इसका उपयोग सरकारी सेवाओं जैसे कि स्कूल में दाखिला करवाना, पासपोर्ट के लिए आवेदन करना, बैंक खाता खोलना, मतदाता पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन, और बहुत सी सेवाओं का फायदा उठाने के लिए भी किया जाता है।

सरकारी नियमों के हिसाब से किसी व्यक्ति का बर्थ सर्टिफिकेट जन्म होने के 21 दिनों के भीतर ही बनवा लेना चाहिए। अगर आपने अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनवाया है तो इसके लिए भारत सरकार ने प्रत्येक राज्य के लिए अलग-अलग पोर्टल लॉन्च किए हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दस्तावेज

जब आप जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो उसे दौरान आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है, इन सभी दस्तावेजों की सूची कुछ इस प्रकार है:

  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (अस्पताल द्वारा जारी प्रमाण पत्र, रसीद)।

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कैसे करना है आवेदन

ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए हर राज्य अपना खुद का पोर्टल होता है और उसकी प्रक्रिया अलग-अलग होती है, लेकिन हम हर पोर्टल पर लागू होने वाली आसान सी प्रक्रिया बताएंगे जिससे आप ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं-

1. सबसे पहले आपको अपने राज्य के संबंध पोर्टल को ओपन कर लेना है।

2. उसके बाद पोर्टल पर दिए गए रजिस्ट्रेशन ऑप्शन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना है।

3. एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद जन्म प्रमाण पत्र के आवेदन का लिंक मिलेगा, उसे ओपन करना है।

4. फिर आपसे आवेदन फार्म में बच्चों के जन्म और माता-पिता से जुड़ी कुछ सामान्य जानकारी पूछी जाएगी उसे भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है।

5. फिर सभी को जन्म प्रमाण पत्र के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके अपलोड करना है।

6. लास्ट में सभी को अपने राज्य के हिसाब से लागू जन्म प्रमाण पत्र की फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर देना है।

7. फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपको एक रसीद संख्या मिलेगी, इसका इस्तेमाल आवेदन की स्थिति चेक करने के लिए कर सकते हैं।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के स्टेट वाइज पोर्टल

राजस्थान – raj.nic.in

उत्तर प्रदेश – e-NagarSewa Portal

बिहार – serviceonline.bihar.gov.in

दिल्ली – Delhi Govt Portal

पंजाब – E-Sewa

हरियाणा – Antyodaya-Saral Portal

उत्तराखण्ड – e-Services

हिमाचल प्रदेश – edistrict.hp.gov.in

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment