Gold Silver Price Today: सोना और चांदी की कीमते साल शुरू होने केसाथ ही ऊपर-नीचे हो रही है। आज 6 जनवरी 2025 को सोने और चांदी के दामों में फिर हलचल देखी गई। पिछले दिनों के मुकाबले आज सोने की कीमत में कमी दर्ज की गई। सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के पीछे इस समय बहुत से कारण है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में लिए गए फैसलों का डायरेक्ट असर इंटरनेशनल मार्केट में दिखने लगा है। डॉलर की मजबूती और इंडियन मार्केट में खरमास के चलते शादियों की कमी का असर सोने-चांदी की मांग पर पड़ा है।
आज सोमवार को 24 कैरेट शुद्ध सोना 77504 रुपये प्रति 10 ग्राम से घटकर 76948 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। साथ में चांदी की कीमत 88121 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 87568 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोने की शुद्धता के हिसाब से 22, 23 और 18 कैरेट गोल्ड के रेट अलग-अलग शहरों में अलग हैं। चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और अन्य शहरों में 22 कैरेट सोना 71100 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है, जबकि 24 कैरेट गोल्ड का दाम 77560 रुपये के आसपास है। भोपाल और इंदौर में भी शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई। भोपाल में 22 कैरेट सोने की कीमत 72290 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 78820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
ऐसे चेक करें सोने की शुद्धता और हॉलमार्क
सोने खरीदने से पहले उसकी शुद्धता और हॉलमार्क को चेक करना बेहद जरूरी है। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और इसे हॉलमार्क 999 के नाम से पहचाना जाता है। 22 कैरेट गोल्ड में शुद्धता 91.6 प्रतिशत होती है, जिसे हॉलमार्क 916 के साथ बेचा जाता है। ऐसे ही 18 कैरेट सोना 75 प्रतिशत शुद्धता के साथ आता है।
आज के दिन चांदी की कीमत
चांदी के दाम में पिछले कुछ दिनों से दम ज्यादा ऊपर-नीचे नहीं हुए हैं। 6 जनवरी को चांदी 87568 रुपये प्रति किलोग्राम पर टिकी रही।
सोने के दामों में फिर से तेजी
पिछले कुछ हफ्तों से सोने की कीमत में गिरावट के बाद अब फिर से तेजी आने लगी है। एक हफ्ते में 24 कैरेट सोने की कीमत में 870 रुपये का उछाल देखा गया। दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में सोना 78850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। भोपाल और इंदौर में भी सोने की कीमत 78000 रुपये के करीब पहुंच चुकी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में ठहराव आने की उम्मीद है।