आज के टाइम पर लैपटॉप हर घर की जरूरत बन चुका है। पहले जहां इसका यूज सिर्फ ऑफिस के काम तक ही सीमित था, अब स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट्स भी ऑनलाइन क्लास और पढ़ाई के लिए मोबाइल से ज्यादा लैपटॉप का इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आपका बजट कम और इसमें अपने लिए एक नया लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यहां हमने 25,000 रुपये तक के बजट में मौजूद कुछ बेहतरीन लैपटॉप्स की जानकारी दी है।
Lenovo IdeaPad 1 AMD Athlon 7120U: बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश लुक
लेनोवो की इस सीरीज का लैपटॉप आपके बजट में पूरा फिट होगा। इस मॉडल में 8GB LPDDR5 रैम और 512GB स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप 3.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर परफॉर्म करता है और AMD Radeon 610M ग्राफिक्स प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले दी गई है, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और मल्टीमीडिया यूज के लिए शानदार है। यह लैपटॉप MS Office और Windows 11 Home के साथ प्री-लोडेड आता है। ऐसे आप 23,690 रुपये की कीमत पर खरीद सकते है।
Lenovo V15 Intel Celeron N4500: पतले डिजाइन के साथ बेहतर परफॉर्मेंस
मार्केट में 23,980 रुपये में मिल रहा यह लैपटॉप इंटेल सेलेरॉन N4500 डुअल-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जो 2.8GHz की मैक्सिमम स्पीड देता है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 256GB SSD स्टोरेज है। इसका पतला और हल्का डिजाइन इसे पोर्टेबल बनाता है। लैपटॉप में 15.6 इंच की FHD एंटीग्लेयर स्क्रीन दी गई है। यह Windows 11 Home SL के साथ आता है, जिससे आपको लपटॉप चलते वक्त स्मूथ एक्सपीरियंस मिलता है।
Acer Aspire 3 Intel Celeron N4500: शानदार बैटरी और 180 डिग्री ओपनिंग डिस्प्ले
21,990 रुपये में मिलने वाला यह लैपटॉप अपने 512GB के स्टोरेज की वजह से काफी चर्चा में है। इसमें 8GB LPDDR4X रैम और Intel Celeron N4500 डुअल-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी 15.6 इंच HD डिस्प्ले 180 डिग्री तक ओपन हो सकती है। Windows 11 Home OS के साथ आने वाला यह लैपटॉप ब्लूटूथ और ड्यूल-बैंड वाई-फाई 5 सपोर्ट करता है।
HP 250 G9 Intel Celeron 4500U: बेहतरीन कनेक्टिविटी
इस लैपटॉप में डुअल-कोर प्रोसेसर और 8GB DDR4 रैम के साथ 256GB SSD स्टोरेज दी गई है। इसका 15.6 इंच का HD ब्राइटव्यू माइक्रो-एज डिस्प्ले 250 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 4.2, USB Type-C और HDMI 1.4b पोर्ट मिलते हैं। यह लैपटॉप ऑफिस मीटिंग और ऑनलाइन क्लास के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एचपी का यह मॉडल 23,999 रुपये की कीमत में अपने घर ला सकते है।
Infinix INBOOK Y1 Plus Neo: मैकबुक जैसा लुक और शानदार बैटरी
इनफिनिक्स का यह लैपटॉप Apple MacBook जैसे लुक की वजह से काफी अट्रैक्टिव है और मार्केट में आपको 17,990 रुपये में मिल जाएगा। इसमें Intel i3 Celeron Quad Core 11th Gen N5100 का प्रोसेसर लगा हुआ है, जो 10 घंटे की बैटरी बैकअप देता है। इसकी 15.6 इंच की FHD एंटीग्लेयर डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन और 250 Nits की ब्राइटनेस देती है। इसमें 65W की Type-C फास्ट चार्जिंग और 2MP FHD वेबकैम जैसे शानदार फीचर्स हैं।