बजाज की नई पल्सर RS 200 का का सभी लोग इंडियन मार्केट में आने का लंबे टाइम से रहा देख रहे थे और हाल ही में इसका टीजर भी जारी हो चुका है। इसके हिसाब से जल्द ही है बाइक इंडियन मार्केट में तहलका मचाने आने वाली है। अभी तक इसकी कीमत और फीचर्स का खुलासा आधिकारिक तौर पर तो नहीं हुआ है लेकिन इसमें आने वाले नए फीचर्स को हम संभावना के मुताबिक बताने वाले हैं।
बाइक का लुक और डिजाइन
बजाज पल्सर RS200 में कंपनी की तरफ से डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। बाइक के पीछे की साइड में एक मोडिफाइड टेल सेक्शन देखने को मिलेगा। हेडलाइट्स में ट्विन-पॉड LED सेटअप है, जिसमें ऊपर की तरफ तीन छोटे DRL लाइट्स हैं। इस बार बाइक पर नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।
इसमें स्प्लिट ब्रैकेट के साइज की LED टेललाइट्स दी गई हैं, जो इंडिकेटर और टेललाइट को एक साथ जोड़ती हैं। अब यह तीन नए कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट और रेड में मिलेगी।
कैसा होगा बाइक का इंजन?
अपकमिंग पल्सर RS200 में पहले वाला ही 199.5 सीसी वाला लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलने वाला है जो 24.5 PS की पावर और 18.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है। साथी में इस इंजन को 6-गियर बॉक्स के साथ जोड़े जाने की काफी उम्मीदें हैं।
2025 Bajaj Pulsar RS200 की कीमत और लॉन्च डेट
बजाज की तरफ से RS200 का टीजर जारी हुआ था उस पर 0X-01-2025 लिखा हुआ था। जिससे साफ हो जाता है यह बाइक जनवरी महीने की किसी भी डेट को लॉन्च हो सकती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 2 लाख रूपये से कम रहने वाली है जो की एक आम आदमी के बजट से थोड़ी ज्यादा है।