UGC NET 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित करवाई जा रही यूजीसी नेट दिसंबर सेशन परीक्षा के लिए बहुत ही बड़ी अपडेट है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 15 जनवरी 2025 में होने वाली परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है, इसको लेकर एक नोटिस भी जारी किया है। जारी किए गए नोटिस के अनुसार 15 जनवरी को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
15 जनवरी को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा कोसरकार की ओर से इसीलिए रद्द किया गया है क्योंकि 15 जनवरी को देश के कई हिस्सों में पोंगल, मकर संक्रांति और अन्य त्योहार मनाए जाने हैं। इसीलिएनेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से छात्रों के हित में फैसला लेते हुए इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि अभी तक नहीं तिथियां का ऐलान नहीं किया गया है जल्दी इसकी नई तिथि की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा नई परीक्षा तिथि के एडमिट कार्ड को लेकर भीनेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
16 जनवरी को होने वाली परीक्षा में कोई भी बदलाव नहीं होगा
एजेंसी की ओर से नोटिस में यह जानकारी दी गई है कि जो यूजीसी नेट 16 जनवरी को होने वाली परीक्षा निर्धारित किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही होगी यानी इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। 16 जनवरी को होने वाली परीक्षादेश के विभिन्न शहरों में दो सीटों में आयोजित करवाई जाएगी जिसमें प्रथम शिफ्ट सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक चलेगी। इसके अलावा द्वितीय शिफ्ट का आयोजन दोपहर 3:00 से लेकर शाम 6:00 के बीच में करवाया जाएगा।