होम

भारत

मनोरंजन

ऑटोमोबाइल

करियर

टेक्नोलॉजी

बिज़नेस

धर्म

लाइफस्टाइल

मौसम अपडेट

कावासाकी की इस बाइक की कीमत हुई 1.14 लाख रुपए कम, दमदार फीचर्स से लैस यह बाइक अब इतने में आएगी

यह साल खत्म होने को आया है और इसी के चलते बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां बाइक और गाड़ियों पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस धमाकेदार डिस्काउंट की लिस्ट में सबसे ...

Kawasaki Ninja ZX10r Price Drop

By Team Janata Times 24

Published on:

Follow Us

यह साल खत्म होने को आया है और इसी के चलते बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां बाइक और गाड़ियों पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है। इस धमाकेदार डिस्काउंट की लिस्ट में सबसे पॉपुलर स्पोर्ट बाइक कावासाकी का भी नाम है।

साल के अंत में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों पर तगड़े ऑफर्स दे रही हैं और इसी कड़ी में कावासाकी ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक निंजा ZX-10R की कीमत में बड़ी कटौती कर दी है। कंपनी ने इस सुपरस्पोर्ट बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.14 लाख रुपये घटा दी है जिससे अब यह 17.34 लाख रुपये में सभी खरीद पाएंगे।

इस वजह से हुई कीमत कम

कावासाकी ने निंजा ZX-10R का 2025 एडिशन इस साल सितंबर में लॉन्च किया था जिसकी स्टार्टिंग प्राइस 17.13 लाख रुपये थी। लेकिन कुछ टाइम बाद इसकी कीमत बढ़ाकर 18.50 लाख रुपये कर दी गई। यह नई कीमत BMW S 1000 RR के स्टैंडर्ड वर्जन के लगभग बराबर थी जिसे इस बाइक की पापुलैरिटी कम होने लग गयी। इस चीज को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने कीमत को कम कर दिया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे खरीद पाए हो रही है वापस अपनी टॉप जगह पर पहुंच पाए।

दमदार इंजन और पावरफुल परफॉर्मेंस

निंजा ZX-10R में 998cc का इनलाइन-फोर-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 13200rpm पर 200bhp की पावर और 11400rpm पर 114.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और इसमें बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्टर भी स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर मिलता है।

स्मार्ट फीचर्स और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी

निंजा ZX-10R में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक TFT कंसोल दिया गया है। इसके अलावा बाइक में कई राइडिंग मोड्स, डुअल-चैनल ABS, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स भी शामिल हैं। ये फीचर्स इसे एक परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड और टेक्नोलॉजी-लैस बाइक बनाते हैं।

सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर

इस बाइक में शोवा BFF फ्रंट फोर्क्स और शोवा BFRC रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए डुअल 330mm फ्रंट डिस्क और सिंगल 220mm रियर डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा बाइक ओहलिन्स इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैम्पर से भी लैस है जो इसे ज्यादा स्टेबल और सैफ बनाएगा।

---Advertisement---

Leave a Comment