अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी, Amul ने घटा दिए दूध के दाम, यह होगा नया रेट

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

[publish_time_only]

हर घर में दिन की शुरुआत ही दूध और उससे बनने वाली चाय से होती है। अमूल दूध के रेट मार्केट में बहुत ज्यादा थे लेकिन जब से दूध के दाम घटने (Amul Milk Price Reduce) की खबर आई है तब से देशभर में लोगों ने राहत की सांस ली है। दरअसल दूध के भाव में यह गिरावट काफी लंबे टाइम बाद आई है। अमूल ने अमूल गोल्ड, अमूल ताजा अमूल टी स्पेशल दूध का भाव गिरकर नए रेट लागू किए हैं। अमूल की तरफ से दूध के दाम में कटौती हो जाने के बाद दूसरी कंपनियों को भी दूध का भाव कम करना पड़ेगा।

दूध का दाम घटने के पीछे की वजह

दूध हर घर की एक आम जरूरत है और अगर यही महंगे दामों में मिलने लग गया तो किचन का बजट डगमगा जाएगा। कंपनी की तरफ से दूध के दाम करने के पीछे क्या मकसद है, अभी तक इसके बारे में कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है। लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक मार्केट में कंपटीशन को देखते हुए और सभी उपभोक्ताओं को राहत देने की मकसद से दूध के दाम में कटौती हुई है। 

इस रेट में मिलेगा 1 लीटर दूध

देश के बड़े न्यूज़ प्लेटफार्म पर रेट कंफर्म करने के बाद हम बताना चाहेंगे कि अमूल की तरफ से अपने तीन तरह के मिल्क प्रोडक्ट अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल के दाम में ₹1 की कटौती की है। इससे पहले 1 लीटर अमूल गोल्ड 66 रुपए पर था जो अब 65 रुपए में मिलेगा। दूसरी तरफ 1 लीटर अमूल ताजा दूध 54 रुपए से 53 रुपए हो गया है। वहीं अमूल टी स्पेशल दूध के 1 लीटर का पाउच अब 62 रुपए की जगह 61 रुपए में मिलेगा।

जून में उछला था दूध का दाम

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले 3 जून को पूरे देश में अमूल्य 2 रुपए के हिसाब से 1 लीटर दूध का भाव बढ़ाया था। जिसकी बदौलत अमूल गोल्ड का आधा लीटर वाला पैक 32 रुपए से 33 रुपए, अमूल गोल्ड के 1 लीटर का पैक 64 रुपए से 66 रुपए, अमूल शक्ति के आधे लीटर का पैक 29 रुपए से 30 रुपए और अमूल ताजा का आधा लीटर पैक 26 रुपए से 27 रुपए हो गया था।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment