मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के मेधावी छात्रों के लिए एक बड़ी घोषणा की है। जापान और दिल्ली दौरे से लौटने के तुरंत बाद सीएम यादव ने कहा कि 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी दी जाएगी। इस योजना के तहत करीब 90 हजार छात्रों को लैपटॉप की राशि और 7,900 छात्राओं को स्कूटी दी जाएगी। यह कदम छात्रों के मनोबल को बढ़ाने और उनकी पढ़ाई में मदद करने के लिए उठाया गया है।
5 फरवरी को होगा वितरण समारोह
लैपटॉप और स्कूटी वितरण का कार्यक्रम 5 फरवरी, बुधवार को भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 2024 में 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। सीएम यादव ने कहा कि यह योजना छात्र कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे छात्रों को आगे की पढ़ाई और करियर में मदद मिलेगी।
किन छात्रों को मिलेगा लाभ?
इस योजना का लाभ 12वीं कक्षा में 75% या उससे अधिक अंक लाने वाले छात्रों को मिलेगा। साथ ही, फर्स्ट क्लास पास करने वाली छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाएगी। सबसे खास बात यह है कि यह योजना विशेष रूप से सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए है।
पिछले साल की योजना पर विवाद
पिछले साल 12वीं के टॉपर छात्रों को लैपटॉप और स्कूटी नहीं मिल पाई थी, जिस पर विपक्ष ने सरकार को घेरा था। इस बार सरकार ने जल्द ही लैपटॉप की राशि और स्कूटी देने का वादा किया है, जिससे छात्रों में खुशी की लहर है। सीएम यादव ने कहा कि उनकी सरकार ने किसी भी योजना का मूल स्वरूप नहीं बदला है और न ही उसमें कोई ढील दी है।
मध्यप्रदेश सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 2, 2025
इसी क्रम में शीघ्र ही विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि तथा प्रावीण्य सूची में आने वाले पात्र विद्यार्थियों को स्कूटी भी प्रदान की जायेगी। pic.twitter.com/Laq3yyOhPD
सीएम यादव का संदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उनकी सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं लाती रही है और छात्रों के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि हर छात्र को बेहतर शिक्षा और सुविधाएं मिल सकें। यह योजना इसी दिशा में एक कदम है।”