Bihar Police ASI Bharti Form Reject: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली स्टेनो सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन टोटल 305 पदों के लिए जारी किया गया था। नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म जमा किया। हालांकि अब आयोग की ओर से उन लाखों अभ्यर्थियों में से 1698 अभ्यर्थियों के आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं। आई इस लेख में जानते हैं इन अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म को निरस्त क्यों किए गए हैं।
हाल ही में बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से नोटिस जारी किया गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है कि 1698 में से 1257 उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म तो भर लेकिन सही तरीके से सबमिट नहीं किया था इसके अलावा 422 कैंडिडेट ने खुद ही आवेदन फार्म को कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा 19 उम्मीदवार ऐसे निकले जिन्होंनेआवेदन फॉर्म भर और फोटो सही तरीके से अपलोड नहीं की। इसी वजह से उम्मीदवारों के आवेदन फार्म आयोग की ओर से रिजेक्ट कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू करवाई गई थी जो 17 जनवरी 2025 तक चली थी।
बिहार पुलिस भर्ती में कैसे होगा चयन
इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में किया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा वह स्किल टेस्ट होगा लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे पहला पेपर सामान्य हिंदी का 100 नंबरों का होगा वहीं दूसरा सामान्य ज्ञान और तर्क का 200 नंबर का आयोजित करवाया जाएगा। इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट में शामिल किया जाएगा। इसके अलावा चयन प्रक्रिया से जुड़ी हुई अधिक जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
रिजेक्ट होने वाले फार्म का नोटिस इस लिंक से करें डाउनलोड