WhatsApp Update: व्हाट्सएप लेकर आया है दो नए फीचर्स, क्या है इसके फायदे यहां देखें 

व्हाट्सएप अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स ऐड करते जा रहा है इस बार भी व्हाट्सएप दो नए फीचर्स लेकर आने वाला है। आखिर ये फीचर कौन से होने वाले हैं आईए जानते हैं।

WhatsApp Update: व्हाट्सएप लेकर आया है दो नए फीचर्स, क्या है इसके फायदे यहां देखें 

By Ramsawrup Tard

Published on:

9:57 PM
Follow Us

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लॉन्च कर रहा है। हाल ही में Linked Devices फीचर को और बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत अब ‘View Once’ फीचर भी लिंक्ड डिवाइस पर काम करने लगेगा। यह अपडेट WhatsApp के Android Beta वर्जन 2.25.3.7 में देखा गया है। इसके अलावा WhatsApp पर Meta AI और थर्ड-पार्टी चैटबॉट्स के लिए एक स्पेशल टैब भी जल्द लॉन्च हो सकता है। आइए इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

WhatsApp Linked Devices फीचर में क्या बदलाव आएंगे?

अभी तक WhatsApp पर एक ही अकाउंट को वेब, टैबलेट और अन्य डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें से कुछ फीचर्स जैसे ‘View Once’ सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर ही काम करते थे, लेकिन नए अपडेट के साथ अब यह फीचर लिंक्ड डिवाइस पर भी काम करने लगेगा। इसका मतलब है कि अब आप वेब, टैबलेट या दूसरे जुड़े डिवाइस पर भी ‘View Once’ मैसेज देख सकेंगे।

यह बदलाव WhatsApp के Android Beta वर्जन 2.25.3.7 में देखा गया है। अभी तक यह फीचर सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए आया है। जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा सकता है।

कैसे काम करता है ‘View Once’ फीचर?

‘View Once’ WhatsApp का एक खास फीचर है, जो यूजर्स को प्राइवेसी और सुरक्षा देता है। इस फीचर में जब कोई यूजर फोटो या वीडियो ‘View Once’ के रूप में भेजता है, तो उसे सिर्फ एक बार ही देखा जा सकता है। इसके अलावा इसका स्क्रीनशॉट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी नहीं की जा सकती। यह फीचर सेंसेटिव इनफॉरमेशन को सेफ रखने में मददगार साबित होता है।

अब तक यह फीचर सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर ही काम करता था, लेकिन नए अपडेट के साथ यह लिंक्ड डिवाइस पर भी आने वाला है।

WhatsApp पर जल्द आ सकते हैं ये नए फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार WhatsApp जल्द ही Meta AI और थर्ड-पार्टी चैटबॉट्स के लिए एक स्पेशल टैब लॉन्च कर सकता है। इस टैब के माध्यम से यूजर्स को AI टूल्स और अन्य नए फीचर्स का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। यह टैब यूजर्स को AI-आधारित सुविधाएं देने वाला है, जिससे चैटिंग का एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो जाएगा।

इसके अलावा, WhatsApp लगातार नए प्राइवेसी और सुरक्षा फीचर्स पर काम कर रहा है। आने वाले समय में, यूजर्स को और भी कई नए अपडेट्स देखने को मिल सकते हैं।

कैसे करें WhatsApp Beta वर्जन का इस्तेमाल?

यदि आप WhatsApp के नए फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप WhatsApp Beta प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आपको Google Play Store पर जाकर WhatsApp Beta प्रोग्राम में जॉइन करना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि बीटा वर्जन में कुछ बग्स या समस्याएं हो सकती हैं।

नोट:  यदि आप भी WhatsApp के नए फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बीटा वर्जन को ट्राई कर सकते हैं। नए फीचर्स का इस्तेमाल करने से पहले अपने डेटा का बैकअप जरूर लें।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment