Weather Update Rajasthan: राजस्थान में कड़ाके की ठंड बरकरार: अगले दो दिन शीतलहर का असर, जानें कब मिलेगी राहत 

राजस्थान में  शीत लहर फिलहाल के समय में चरम पर है। फिलहाल के समय में उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण राज्य के कई जिलों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है। जिसके चलतेलोग कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं।

By Prithavi Raj

Published on:

8:20 PM

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार आगामी 48 घंटे तक राजस्थान में ठंडी हवाओं का प्रभाव जारी रहेगा। लेकिन 9 फरवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। जिसके चलते लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली है। गुरुवार की बात करें तो गुरुवार में राजस्थान के कई प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से  अजमेर, कोटा, बारां, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं और चूरू में सबसे ज्यादा ठंड का असर देखने को मिला।

कोटा की बात करें तो कोटा में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्रीवह अजमेर में 9.5 डिग्री और बारां में 5.8 डिग्रीदर्ज किया गया था। इसके अलावा बात करें माउंट आबू की तो यहां पर तापमान मेंएक बार फिर से गिरावट दर्ज की गई है जिसमें तीन डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंचा है जहां पर बहुत ही कड़ाके की ठंड फिलहाल के समय में पड़ रही है। 

वहीं प्रदेश भर में गुरुवार को कई शहरों मेंदिनभर ठंडी हवाएं भी चलती रही थी जिसके चलते दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है। राजस्थान की राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 24.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर में 22 डिग्री चूरू में 24.5 डिग्री अलवर में 21.8 डिग्री और झुंझुनू में 23.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।

इसके अलावा राजस्थान के पश्चिमी इलाकों में अच्छा खासा ठंड का असर देखने को मिला है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि राजस्थान के बीकानेर गंगानगर जोधपुर जैसलमेर बाड़मेर जालौर जैसे जिलों मेंउतरी ठंडी हवाओं के कारण अच्छी खासी ठंड महसूस की गई है।  

कब तक मिलेगी सर्दी से राहत 

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिकराजस्थान में 8 फरवरी तक ठंड का प्रभाव जारी रहेगा। इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर भरतपुर और जयपुर संभाग में सुबह और शाम के समय में हल्की मध्य शरद हवाई चलने की भी आशाएं हैं। उसके बाद राजस्थान में 9 फरवरी से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जिससे ठंड में कमी आएगी।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment