दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में आरक्षित सीटों पर कहां खिला ‘कमल’ और कहां चली ‘झाड़ू’, यहां देखें पूरी लिस्ट

By Prithavi Raj

Published on:

9:35 AM
Follow Us

Delhi Assembly Election Reserved Seat Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और इस बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 15 साल बाद सत्ता में वापसी कर ली है। पार्टी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटों से संतोष करना पड़ा। बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है, जिसे पार कर बीजेपी ने सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है।

आरक्षित सीटों पर AAP की बढ़त, BJP को सिर्फ 4 सीटें

दिल्ली में अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित कुल 12 सीटें हैं। इन सीटों पर इस बार भी आम आदमी पार्टी ने अपनी पकड़ बनाए रखी। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, AAP ने 12 में से 8 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी को सिर्फ 4 सीटों से संतोष करना पड़ा। यह परिणाम दिखाता है कि दिल्ली के दलित मतदाताओं में अभी भी AAP का प्रभाव बना हुआ है।

BJP के लिए राहत की 4 सीटें

बीजेपी ने बवाना, मंगोलपुरी, मादीपुर और त्रिलोकपुरी सीटों पर जीत दर्ज की।

  • बवाना में बीजेपी के रविंद्र इंद्राज सिंह ने आम आदमी पार्टी के जय भगवान उपकार को 31,000 वोटों के अंतर से हराया।
  • मंगोलपुरी में बीजेपी के राजकुमार चौहान ने 6,000 वोटों के अंतर से AAP के राकेश जाटव को शिकस्त दी।
  • मादीपुर में बीजेपी के कैलाश गंगवाल ने 10,000 वोटों से जीत दर्ज की।
  • त्रिलोकपुरी में बीजेपी के अजय दत्त ने AAP के उम्मीदवार को 400 वोटों से हराया, जो कि सबसे करीबी मुकाबला रहा।

AAP की मजबूत पकड़, 8 सीटों पर शानदार जीत

आम आदमी पार्टी ने सुल्तानपुर माजरा, करोल बाग, पटेल नगर, देवली, अंबेडकर नगर, कोंडली, सीमापुरी और गोकलपुरी में शानदार जीत हासिल की।

  • सुल्तानपुर माजरा से AAP के मुकेश कुमार अहलावत ने बीजेपी के करम सिंह को हराया।
  • देवली में AAP के प्रेम चौहान ने बीजेपी के दीपक तंवर को शिकस्त दी।
  • सीमापुरी से AAP प्रत्याशी वीर सिंह ने बीजेपी के कुमार रिंकू को हराया।
  • गोकलपुरी में AAP के सुरेंद्र कुमार ने बीजेपी के प्रवीन निमेश को पराजित किया।
  • अंबेडकर नगर सीट पर AAP के अजय दत्त ने बीजेपी के खुशी राम को शिकस्त दी।
  • कोंडली में AAP के कुलदीप कुमार ने बीजेपी की प्रियंका गौतम को हराया।
  • करोल बाग में AAP के विशेष रवि ने बीजेपी के दुष्यंत गौतम को हराया।
  • पटेल नगर में AAP के प्रवेश रतिन ने बीजेपी के राज कुमार आनंद को मात दी।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment