रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान पेश करता है, लेकिन अगर आप कम कीमत में डेली का 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड 5G की मौज लेना चाहते हो तो ये सब जियो आपको 198 रुपये वाले प्लान में देता है। यह जियो का सबसे किफायती प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉइस कॉलिंग और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसी सरे बेनिफिट्स मिलते हैं।
जियो के 198 रुपये वाले प्लान की खासियत
कम कीमत में हाई-स्पीड डेटा और कॉलिंग सुविधा लेने वालों के लिए जियो लेकर आया है 198 वाला प्रीपेड प्लान। इस प्लान में 14 दिनों यानि लगभग आधे महीने की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में हर दिन 2GB डेटा मिलता है यानी 14 दिनों में कुल 28GB डेटा का मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा भी दी जाती है।
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि यूजर्स को जियो की True5G का भी फायदा मिलता है। यानी यदि आपका 2GB दैनिक डेटा खत्म हो जाता है, तो आप इसके बाद अनलिमिटेड 5G इंटरनेट का चला सकते हैं।
साथ में मिलेगा ओटीटी सब्सक्रिप्शन
इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी और जियो सिनेमा का एक्सेस दिया जाता है, जिससे वे कई तरह की फिल्में, वेब सीरीज और टीवी शोज का आनंद ले सकते हैं। लेकिन इस प्लान में जियो सिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जाता, इसलिए अगर आप प्रीमियम कंटेंट देखना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा।