TVS Apache RTR 160 4V: अगर आप एक बाइक लवर है और एक ऐसी तगड़ी बाइक लाने की सोच रहे हैं जो पावरफुल इंजन के साथ स्पोर्टी लुक दे तो देश की दिग्गज टू व्हीलर वाहन निर्माता TVS लेकर आया है Apache RTR 160 4V। इस शानदार बाइक में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए है। चलिए फिर इस बाइक की कीमत, इंजन और माइलेज के बारे में थोड़ा जान लेते हैं।
कितने की आती है यह बाइक
सबसे पहले TVS Apache RTR 160 4V की कीमत की बात कर लेते है क्योंकि बाइक खरीदने से पहले जान लेते है कि यह आपके बजट से बाहर तो नहीं है। इस बाइक की एक्स-शोरूम की कीमत 1 लाख 41 हजार रूपये के आस-पास है। बाकि आप अपने नजदीकी डीलर से पूछताछ करके भी कीमत वगैरह जान सकते है।
मिलेगा शानदार माइलेज और परफॉरमेंस
टीवीएस की यह बाइक 159.7 सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। यह इंजन 17.5 Ps की मैक्सिमम पावर देने के साथ 14.73Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर का है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जिसे एक बार पूरा भरने के बाद यह बाइक 497 किलोमीटर आराम से चल सकती है।