RPF Constable Exam City 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की और से आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जा रहा है। इसकी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा का आयोजन 2 मार्च 2025 से लेकर 20 मार्च 2025 तक करवाया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दी गई है। अब आप आरआरबी की रीजनल वेबसाइट के जरिए इसे डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं। इसके अलावा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4-4 दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे।
इन चरणों से होगा चयन
रेलवे आरपीएफ कांस्टेबलभारती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन सबसे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के माध्यम से होगा उसके बाद इस परीक्षा में पास होने वाले परीक्षार्थी हेतु फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट किया जाएगा। उसके बाद अगले चरण में पीईटी व पीएमटी में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस प्रकार इसमें उम्मीदवारों का चयन होगा।
रेलवे आरपीएफ कांस्टेबल एक्जाम सिटी चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rrbcdg.gov.in पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर “RPF Constable Exam City Intimation” लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद लॉगिन करें जिसमेंअपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth – DOB) दर्ज करके लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद स्क्रीन पर आपकी परीक्षा सिटी (Exam City) और परीक्षा तिथि (Exam Date) दिखाई देगी।
- अपने रेफरेंस के लिए एग्जाम सिटी स्लिप को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
RPF Constable Exam City Check Link