Google Pay Convenience Fees: गूगल पे ने अब बिजली और गैस जैसे बिल पेमेंट्स पर कंवीनियंस फीस वसूलना शुरू कर दिया है। Economic Times की रिपोर्ट में बताया है कि Google Pay अब इन बिल पेमेंट्स पर GST मिलाकर 0.5% से 1% तक का एक्स्ट्रा चार्ज लेगा। अभी तक गूगल पे की तरफ से इसको लेकर कहीं पर भी बात नहीं की है। इसका मतलब यह है कि अगर आप Google Pay के माध्यम से बिजली या गैस का बिल भरते हैं, तो अब आपको एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ सकते हैं।
किन ट्रांजैक्शनों पर लगेगा यह चार्ज?
गूगल पेपर यह एक्स्ट्रा चार्ज तब लागू होगा जब आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से अपने बिल का भुगतान करेंगे। इन ट्रांजैक्शनों पर आपको GST मिलकर 0.5% से 1% तक का शुल्क देना होगा। अगर आप सीधे अपने बैंक खाते से UPI के जरिए भुगतान करते हैं तो कोई भी एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लगेगा। UPI बैंक ट्रांजैक्शन अब भी पूरी तरह से फ्री है। इतना ही नहीं यह शुल्क रुपे कार्ड के माध्यम से किए गए बिल पेमेंट्स पर भी लागू होगा।
प्रोसेसिंग चार्ज की राशि और उसे कैसे चेक करें?
Google Pay पर लिए जाने वाले प्रोसेसिंग चार्ज की राशि ट्रांजैक्शन अमाउंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है। पेमेंट करने से पहले ऐप पर ही चार्ज की पूरी जानकारी दिखा दी जाएगी। इसके अलावा पेमेंट के बाद यह शुल्क आपके ट्रांजैक्शन हिस्ट्री में भी दिखाई देगा। अगर किसी वजह से आपका ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है, तो आपको बिल की रकम के साथ-साथ कंवीनियंस फीस भी वापस कर दी जाएगी।
कैसे बच सकते हैं कंवीनियंस फीस से?
अगर आप Google Pay के नए कंवीनियंस फीस से बचना चाहते हैं तो UPI के माध्यम से सीधे बैंक-टू-बैंक ट्रांसफर यह पैसा ट्रांसफर करें। गूगल पे पर अभी यह सर्विस बिल्कुल फ्री है।