इंडिया में प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। फरवरी का महीना बाइक लवर्स के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इस महीने जापानी दोपहिया निर्माता कावासाकी ने अपनी पॉपुलर बाइक्स पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स पेश किए हैं। अगर आप कावासाकी की बेहतरीन परफॉर्मेंस और स्टाइलिश डिजाइन वाली बाइक्स को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए कंपनी की ओर से इस महीने निंजा 300, निंजा 500 और निंजा 650 पर 15 हजार रुपये से लेकर 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर का फायदा सिर्फ 28 फरवरी तक ही उठा सकते हैं।
Kawasaki Ninja 300 पर डिस्काउंट ऑफर
कावासाकी निंजा 300 कंपनी की सबसे अफोर्डेबल और पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक्स में से एक है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख रुपये है। इस महीने इस बाइक पर कंपनी की ओर से 30 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
निंजा 300 के इंजन की बात करें तो इसमें 296cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 38.8 bhp की पावर और 26.1 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। पिछले साल जून में लॉन्च हुई यह बाइक KTM RC 390 और TVS Apache RR310 जैसी पॉपुलर बाइक्स को सीधी टक्कर देती है। दिलचस्प बात यह है कि निंजा 400 के ग्लोबल मार्केट में आ जाने के बावजूद भारत में निंजा 300 की बिक्री अब भी जारी है।
Kawasaki Ninja 500 पर भी शानदार छूट
अगर आप 500 सीसी सेगमेंट में कोई पावरफुल बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, तो कावासाकी निंजा 500 पर भी ऑफर मिल रहा है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है और इस महीने इस पर 15 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। निंजा 500 पूरी तरह से विदेश में बनाकर भारत लाई जाती है।
इसमें 451 cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है, जो 9,000 rpm पर 45 bhp की पावर और 6,000 rpm पर 42.6 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में राइडिंग का जबरदस्त एक्सपीरियंस मिलता है।
Kawasaki Ninja 650 पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर
कावासाकी निंजा 650 पर इस महीने सबसे ज्यादा 45 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 7.16 लाख रुपये है। इसमें 649 cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है।
इसमें 67.3 bhp की पावर और 64 Nm का टॉर्क मिलता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स और वेट मल्टी-डिस्क क्लच का कॉम्बिनेशन इसे और भी पावरफुल बनाता है। इंडिया में निंजा 650 का कंपटीशन Triumph Daytona 660 और Aprilia RS 660 जैसी प्रीमियम बाइक्स से होता है।