March 2025 Bank Holidays: मार्च 2025 में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी लिस्ट

इस बार मार्च 2025 में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंकिंग से जुड़े काम हैं, तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर अपने कार्यों को समय पर पूरा करें। चलो जानते है कि कौन-कौन से दिन पर बैंक बंद रहेंगे।

By Sanwarmal Choudhary

Published on:

2:01 PM

March 2025 Bank Holidays: अगर मार्च 2025 में आपको बैंक से जुड़े किसी भी काम को निपटाना है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। मार्च के महीने में त्यौहार, रविवार और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को मिलाकर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इस आर्टिकल में मार्च महीने के दौरान देश के सभी राज्यों में में कब-कब और क्यों बैंक अवकाश रहेगा, इसके बारे में जानने वाले हैं।

दरअसल भारत में बैंक की छुट्टियां तीन तरह की होती है। अगर बैंक में राष्ट्रीय अवकाश है तो यह पूरे देश में लागू होगा और साप्ताहिक अवकाश की वजह से हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। वहीं अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और अवसरों के चलते सिर्फ स्पेशल राज्यों में बैंक का अवकाश रहता है।

मार्च 2025 में बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट

मार्च महीने में बैंक अवकाश राज्य और केंद्र सरकार द्वारा घोषित त्योहारों और साप्ताहिक छुट्टियों के आधार पर तय किए जाते हैं। यहां मार्च 2025 में बैंक अवकाश की पूरी लिस्ट दी गई है:

  • 2 मार्च, रविवार: साप्ताहिक अवकाश
  • 7 मार्च, शुक्रवार: चापचर कुट फेस्टिवल (आईजॉल, मिजोरम)
  • 8 मार्च, शनिवार: चापचर कुट फेस्टिवल (आईजॉल, मिजोरम)
  • 9 मार्च, शनिवार: दूसरा शनिवार अवकाश
  • 13 मार्च, गुरुवार: होलिका दहन (देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची, तिरुवनंतपुरम)
  • 14 मार्च, शुक्रवार: होली (पूरे देश में)
  • 15 मार्च, शनिवार: याओसेंग डे (अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना)
  • 16 मार्च, रविवार: साप्ताहिक अवकाश
  • 22 मार्च, शनिवार: चौथा शनिवार अवकाश और बिहार दिवस (बिहार)
  • 23 मार्च, रविवार: साप्ताहिक अवकाश
  • 27 मार्च, गुरुवार: शब-ए-कद्र (जम्मू और श्रीनगर)
  • 28 मार्च, शुक्रवार: जमात उल विदा (जम्मू और श्रीनगर)
  • 30 मार्च, रविवार: साप्ताहिक अवकाश

31 मार्च और 1 अप्रैल को बैंक खुले या बंद?

31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्योहार है, लेकिन इस बार आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार बैंक खुले रहेंगे। मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बाकी राज्यों में बैंक सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी। 1 अप्रैल को वार्षिक खाता बंदी के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी।

छुट्टी के दिन ऐसे कर सकते हैं लेन-देन

बैंक छुट्टी के दौरान ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस, नकद निकासी और दूसरी ऑफलाइन सेवाओं का फायदा नहीं मिल सकता। लेकिन नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सेवाएं हमेशा की तरह चालू रहेंगी। अगर आपको बैंक शाखा में जाकर किसी सेवा का लाभ उठाना है, तो सभी छुट्टियां को ध्यान से चेक करके जिस दिन बैंक खुलेगा उसे दिन जाकर अपना काम पूरा कर ले।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment