अगर आप एक सस्ते और दमदार 5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दूं कि आप Xiaomi के POCO ब्रांड ने Poco M6 Plus 5G फोन को अब बेहद ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं । इस स्मार्टफोन की लॉन्च कीमत 14,499 रुपये थी लेकिन अब इसे सिर्फ 11,249 रुपये में बना सकते हैं। आखिर क्या है ऐसा ऑफर और मोबाइल में कौन सी फीचर्स रहने वाले हैं उसके बारे में आईए बात करते हैं।
Poco M6 Plus 5G पर मिल रहे शानदार ऑफर्स
पोको एम6 प्लस 5जी स्मार्टफोन भारतीय बाजार में दो रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया था जिसमें 6GB रैम मॉडल की कीमत 13,499 रुपये और 8GB रैम मॉडल की कीमत 14,499 रुपये रखी गई थी। लेकिन अब Amazon पर चल रही स्पेशल सेल में 8GB रैम वेरिएंट को सिर्फ 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
यही नहीं अगर आप इस स्मार्टफोन की खरीदारी ICICI या SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए करते हैं तो आपको अतिरिक्त 750 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस तरह आपको यह शानदार 5G स्मार्टफोन केवल 11,249 रुपये में मिल जाएगा। यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है, इसलिए जितना जल्दी हो सके इसका फायदा उठा ले।
Poco M6 Plus 5G के दमदार स्पेसिफिकेशन्स
Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन में 6.79 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले लगी हुई है जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सेंपलिंग रेट और 550 निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। पोको के इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 4 जेन2 एई प्रोसेसर दिया है। यह एक 8-कोर वाला प्रोसेसर है जो 2.3GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है और 4 नैनोमीटर फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
शानदार कैमरा सेटअप
Poco M6 Plus 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें पीछे की साइड 108 मेगापिक्सल का सेंसर और क्लोज अप शॉट लेने के लिए 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
इस फोन में 5,030mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो लंबे समय तक पावर बैकअप देने के लायक है। इसके साथ ही फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 33W की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। इससे आपका स्मार्टफोन कम समय में फुल चार्ज हो जाएगा और आप बिना किसी रुकावट के अपने काम कर सकेंगे।