RRB NTPC Exam Date 2025: जल्द जारी होगा आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का शेड्यूल, जानें कैसे करें डाउनलोड

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी की ओर से एनटीपीसी यूजी एवं एनटीपीसी ग्रेजुएशन भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले लाखों उम्मीदवारों को एग्जाम शेड्यूल का इंतजार लंबे समय से है। 

By Ashu Choudhary

Published on:

8:10 PM

RRB NTPC Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का आयोजन ग्रेजुएट लेवल के 8113 पड़ा वह अंडरग्रैजुएट लेवल के 3445 पदों के लिए करवाया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) परीक्षा 2025 के लिए जल्द ही परीक्षा शेड्यूल जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे, जो ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट लेवल की सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर चुके हैं। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का शेड्यूल से संबंधित नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। उम्मीदवार क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा की तिथियों से संबंधित नोटिस के अपडेट समय-समय पर देख सकते हैं। 

परीक्षा शेड्यूल और एडमिट कार्ड से जुड़ी अहम बातें

एग्जाम सिटी स्लिप: परीक्षा से 10 दिन पहले जारी की जाएगी। इसके अलावा इस परीक्षा के एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में करवाया जाएगा इसके अलावा परीक्षा हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा। 

RRB NTPC परीक्षा का पैटर्न

परीक्षा का प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1) मोड में होगा जिसको हल करने के लिए परीक्षार्थियों को 90 मिनट का समय मिलेगा। इस परीक्षा में टोटल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनमें मुख्य रूप से जनरल अवेयरनेस के 40 प्रश्न  वह गणित के 30 प्रश्न और जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग के 30 प्रश्न  पूछे जाएंगे।  यह परीक्षा सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ा होगी। इस चरण के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को दूसरे चरण (CBT-2) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

 इसके बाद परीक्षा के दूसरा चरण कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-2) आयोजित किया जाएगा यह परीक्षा भी 90 मिनट की होगी जिसमें टोटल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इसमें जनरल जनरल अवेयरनेस के 50 प्रश्न पूछे जाएंगे वह गणित के 35 प्रश्न और  जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग के 35 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रदर्शन के आधार पर आगे की प्रक्रिया के लिए फाइनल शॉर्ट लिस्टिंग किया जाएगा। 

RRB NTPC परीक्षा शेड्यूल कैसे चेक करें 

  • परीक्षा शेड्यूल चेक करने के लिए आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर “RRB NTPC परीक्षा 2025 शेड्यूल” लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद स्क्रीन पर परीक्षा शेड्यूल खुलेगा।
  • अब आप परीक्षा शेड्यूल को डाउनलोड कर सकते हैं वह भविष्य के लिए प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment