इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करते हुए रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक RV BlazeX को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.15 लाख रुपये तय की है। इस बाइक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और ग्राहक इसे 499 रुपये की टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं। RV BlazeX का निर्माण कंपनी के मानेसर प्लांट में किया गया है और इसकी डिलीवरी 1 मार्च से शुरू होगी। इस नई इलेक्ट्रिक बाइक को दो आकर्षक कलर ऑप्शन, स्टर्लिंग सिल्वर ब्लैक और एक्लिप्स रेड ब्लैक में पेश किया गया है।
दमदार डिजाइन और आकर्षक लुक
रिवोल्ट RV BlazeX को क्लासिक फील देने ले लिए राउंड शेप हेडलैंप दिया गया है। फ्यूल टैंक की जगह एक मस्कुलर पैनल दिया गया है, जिससे बाइक को स्पोर्टी लुक मिलता है। इसके अलावा इसमें सिंगल-पीस सीट, रेड रिम्स के साथ ब्लैक अलॉय व्हील्स, ब्लेज़एक्स ब्रांडिंग वाला अंडरबेली गार्ड और इंटीग्रेटेड सिंगल-पीस ग्रैब रेल दी गई है।
RV BlazeX की बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक बाइक को पावर देने के लिए इसमें 4kW इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। यह बाइक सिंगल चार्ज पर 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है पर RV1 की तुलना में 10 किलोमीटर कम है। चार्जिंग टाइम की बात करें तो फास्ट चार्जर से इसे 80 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड एसी चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में 3 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।
दमदार परफॉर्मेंस और पावरफुल मोटर
RV BlazeX में 3.24 kWh की बैटरी के साथ 4.1 kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो RV1 की 2.8 kW मोटर की तुलना में ज्यादा पावरफुल है। यह इलेक्ट्रिक मोटर 5.49 bhp का पावर और 45 Nm का टॉर्क जनरेट करती है, जिससे बाइक की परफॉर्मेंस बेहतरीन हो जाती है।
RV BlazeX बाइक की बुकिंग
RV BlazeX की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ऑथराइज्ड डीलरशिप से सिर्फ 499 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। इस बाइक की डिलीवरी 1 मार्च 2024 से शुरू होगी।