LPG Cylinder Price 1 March 2025: आज, शनिवार 1 मार्च को एलपीजी गैस सिलेंडर के नए दाम जारी हो गए हैं। ताजा रेट के अनुसार बजट के दिन मिली थोड़ी राहत अब खत्म हो गई है। खासतौर पर 19 किलो वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं। दिल्ली से कोलकाता तक इस सिलेंडर की कीमत 6 रुपये ज्यादा हो गई है। हालांकि अगर पिछले 5 सालों के रिकॉर्ड देखें तो इस साल 1 मार्च को सबसे कम बढ़ोतरी हुई है। इंडियन ऑयल के आंकड़ों के मुताबिक साल 2023 में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई थी, जब दाम एक ही बार में 352 रुपये तक बढ़ गए थे।
कितना महंगा हुआ कॉमर्शियल सिलेंडर
इंडियन ऑयल की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1803 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1797 रुपये का था। इसी तरह, कोलकाता में इसकी कीमत बढ़कर 1913 रुपये हो गई है। मुंबई में यह अब 1755.50 रुपये में मिलेगा जबकि फरवरी में यह 1749.50 रुपये का था। चेन्नई में भी इसके दाम बढ़े हैं जिससे छोटे-बड़े व्यापारियों की जेब पर असर पड़ेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर
अगर आप घरेलू उपयोग के लिए 14 किलो वाला गैस सिलेंडर लेते हैं, तो राहत की खबर है। इस बार इसके दाम नहीं बढ़े हैं। दिल्ली में यह 803 रुपये, लखनऊ में 840.50 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में मिल रहा है।
पिछले वर्षों की तुलना में कितना बदलाव हुआ
अगर पिछले 5 सालों में 1 मार्च को हुए बदलावों को देखें तो इस साल सिलेंडर की कीमत में सबसे कम बढ़ोतरी हुई है। उदाहरण के लिए मार्च 2023 में सिलेंडर के दाम 352 रुपये तक बढ़ गए थे जबकि इस साल केवल 6 रुपये की बढ़त हुई है।
क्या आगे और बढ़ सकते हैं दाम
एलपीजी के दाम हर महीने की पहली तारीख को तय किए जाते हैं। तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय बाजार और टैक्स दरों को ध्यान में रखकर दाम तय करती हैं। अगर कच्चे तेल की कीमतें बढ़ती हैं तो आने वाले महीनों में गैस सिलेंडर के दाम और बढ़ सकते हैं।