Lucknow: यूपी बोर्ड परीक्षा में 708 विद्यार्थी रहे गैरहाजिर, सख्ती के बावजूद उपस्थिति घटी

श्रावस्ती में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षाएं जारी हैं, लेकिन सख्त नियमों और निगरानी के बावजूद 708 छात्र परीक्षा से गैरहाजिर रहे।

By Prithavi Raj

Published on:

7:35 AM

श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा में सोमवार को जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं हुईं। परीक्षा के दौरान सख्त नियमों और निगरानी के बावजूद कुल 708 विद्यार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे, जिससे उनकी शैक्षणिक स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इस बार जिले में 49 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां हजारों छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। सोमवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। पहली पाली में हाईस्कूल की संस्कृत परीक्षा हुई, जिसमें कुल 564 में से 515 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। यानी 49 छात्र इस परीक्षा से गैरहाजिर रहे।

इसी पाली में इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान और गणित की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में कुल 6,606 विद्यार्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से 6,086 ने परीक्षा दी, जबकि 520 विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की चित्रकला आलेखन और चित्रकला प्राविधिक परीक्षा हुई। इसमें 1,572 में से 1,433 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि 139 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षा में भी अनुपस्थिति बढ़ी

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के तहत सुर भारती निगम विद्यापीठ, गुरुकुल गिलौला में भी सोमवार को दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की गईं। पहली पाली में पूर्व मध्यमा द्वितीय की विज्ञान परीक्षा हुई, जिसमें 79 विद्यार्थियों में से केवल 58 ने परीक्षा दी। इसी दौरान उत्तर मध्यमा प्रथम की इतिहास, भूगोल और शिक्षा शास्त्र की परीक्षा हुई, जिसमें 48 में से केवल 33 विद्यार्थी शामिल हुए।

दूसरी पाली में उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें 28 विद्यार्थियों में से 24 ही परीक्षा देने पहुंचे। यानी संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में कुल 40 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment