जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां घर के ही नौकरों ने भरोसे का खून कर दिया। शहर के अंबाबाड़ी इलाके में दो नौकरों ने मिलकर एक कारोबारी की पत्नी को बंधक बना लिया और घर से सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
यह घटना सोमवार शाम की है, जब घर में 48 वर्षीय ज्योति अकेली थीं। उनके पति देवेंद्र किसी जरूरी काम से शहर से बाहर गए हुए थे और बेटा शैलेश न्यू आतिश मार्केट स्थित अपनी दुकान पर था। इसी दौरान घर में काम करने वाले नौकर इंद्रजीत और अशोक ने अपने तीसरे साथी राधे को बुलाया और लूट की साजिश को अंजाम दिया।
ज्योति को अकेला पाकर तीनों आरोपियों ने अचानक हमला कर दिया। उन्होंने पहले महिला का मुंह तौलिए से बंद कर दिया और फिर हाथ-पैर बांध दिए। ज्योति के विरोध करने पर उन पर चाकू से हमला भी किया गया। इसके बाद घर में रखे कीमती सोने के जेवर समेटकर आरोपी फरार हो गए।
देवर ने बचाई जान, पुलिस कर रही तलाश
घटना के कुछ देर बाद ज्योति ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। उनकी आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले देवर घर पहुंचे। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो ज्योति बंधी हुई थीं और खून से लथपथ थीं। आनन-फानन में उन्होंने उन्हें मुक्त कराया और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।
घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने घर और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना एकदम प्लान की हुई लग रही है। दोनों नौकर कुछ समय पहले ही घर में काम पर रखे गए थे और उन्होंने पहले से ही महिला को अकेला पाकर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रखी थी। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। इस घटना ने इलाके के लोगों में दहशत पैदा कर दी है, वहीं लोग घर में काम करने वालों को रखने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करने की जरूरत पर जोर दे रहे हैं।