अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं और हर महीने मोबाइल और DTH दोनों के लिए अलग-अलग रिचार्ज करते हैं, तो आपके लिए एक शानदार ऑफर आया है। एयरटेल ने असम में अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें मोबाइल और डिजिटल टीवी (DTH) दोनों की सुविधा एक ही पैक में मिलेगी। यह नया 448 रुपये का प्लान कई बेहतरीन लाभों के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ भी शामिल है। आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी जानकारी।
क्या है एयरटेल का नया 448 रुपये का प्लान?
एयरटेल का यह नया प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें ग्राहकों को कई आकर्षक फायदे दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। यानी पूरे प्लान में कुल 70GB डेटा उपलब्ध रहेगा। यदि आपका दैनिक डेटा समाप्त हो जाता है, तो स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाएगी।
अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ
जो ग्राहक 5G नेटवर्क वाले एरिया में रहते हैं, वे इस प्लान के तहत अनलिमिटेड 5G डेटा का आनंद ले सकते हैं। एयरटेल की यह पेशकश उन ग्राहकों के लिए फायदेमंद होगी, जो हाई-स्पीड इंटरनेट यूज करना पसंद करते हैं और बिना किसी डेटा लिमिट के अपने स्मार्टफोन पर स्ट्रीमिंग, ब्राउज़िंग और डाउनलोडिंग का आनंद लेना चाहते हैं।
250+ चैनल्स के साथ DTH सब्सक्रिप्शन
इस प्लान का एक और बड़ा फायदा यह है कि इसमें 28 दिनों तक एयरटेल डिजिटल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके तहत ग्राहक 250 से अधिक टीवी चैनल्स मुफ्त में देख सकते हैं। यानी मोबाइल और DTH दोनों का खर्च एक ही प्लान में कवर हो जाएगा।
मिलने वाले एक्स्ट्रा बेनिफिट्स
448 रुपये के इस प्रीपेड प्लान में कुछ और शानदार बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं जैसे:
- Airtel Xstream ऐप का फ्री एक्सेस – जहां आप प्रीमियम कंटेंट का मजा ले सकते हैं।
- Apollo 24/7 सर्कल मेंबरशिप (तीन महीने के लिए) – जिससे आप हेल्थ सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।
- फ्री हैलो ट्यून्स – जिससे आप अपने मनपसंद गाने को कॉलर ट्यून बना सकते हैं।
कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से बेहतरीन डील
इस प्लान की कीमत को देखा जाए, तो ग्राहकों को प्रतिदिन लगभग 16 रुपये खर्च करने होंगे। यानी मात्र 16 रुपये प्रतिदिन में आपको मोबाइल और DTH की सुविधा मिल जाएगी, साथ ही अन्य प्रीमियम सेवाओं का लाभ भी मिलेगा।