ASRB Vacancy Notification: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हाल ही में कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने कृषि अनुसंधान सेवा (ARS), विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) के 582 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 अप्रैल 2025 से 21 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वह इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाना होगा।
ASRB भर्ती 2025 के लिए कौन कर सकता है आवेदन?
कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ने कृषि अनुसंधान सेवा (ARS), विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) और वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है।
शैक्षणिक योग्यता: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) और सीनियर टेक्निकल ऑफीसर (STO) पदों के लिए संबंधित विषय में मास्टर डिग्री (Post Graduation) होना अनिवार्य है। इसके अलावा कृषि अनुसंधान सेवा (ARS) पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में पीएचडी (Ph.D.) डिग्री होनी चाहिए।
आयु सीमा: सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (SMS) और सीनियर टेक्निकल ऑफीसर (STO) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा वही कृषि अनुसंधान सेवा (ARS) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष व अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष तक निर्धारित की गई है।
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों के माध्यम से किया जाएगा जो कुछ इस प्रकार है:-
1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam) – यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगी, जो 2 से 4 सितंबर 2025 के बीच आयोजित होगी।
2. मुख्य परीक्षा (Mains Exam) – यह परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी और यह डिस्क्रिप्टिव (Descriptive) होगी।
3. इंटरव्यू (Interview) – अंतिम चरण पर्सनल इंटरव्यू होगा, जिसमें उम्मीदवारों का मूल्यांकन किया जाएगा।