RRB Technician Grade-3 Result Out: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपने रीजनल RRB की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट और स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में 20 दिसंबर से 30 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित हुई थी। हर रीजन ने रिजल्ट के साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी की है।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट
CBT में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, उम्मीदवारों को रेलवे अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा। मेडिकल टेस्ट के लिए उम्मीदवारों को 3 से 4 दिन की तैयारी के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।
योग्यता और कटऑफ मार्क्स
अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए 40%, ओबीसी (OBC) के लिए 30%, एससी (SC) के लिए 30%, और एसटी (ST) के लिए 25% अंक हासिल करना था।
कैसे चेक करें RRB टेक्नीशियन रिजल्ट?
- रिजल्ट चेक करने के लिए अपने रीजन की RRB के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद रिजल्ट सेक्शन में जाएं और “RRB Technician Grade-3 Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें और लॉग इन करें।
- लोगिन करने के बाद आपकेसामने रिजल्ट और कटऑफ स्क्रीन पर दिख जाएगी।
- अभी से आप डाउनलोड कर सकते हैं वह प्रिंटआउट भी कर सकते हैं।