Top 5 Naukri 2025: रेलवे से लेकर बैंक तक 10,000+ पदों पर भर्ती, अभी देखें 2025 की टॉप 5 जॉब्स 

सरकारी नौकरी पाने के इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह समय बहुत ही अच्छा है। हाल ही में देश भर में कई अलग-अलग विभागों में हजारों पदों के लिए बंपर वैकेंसी निकली है। जिनके बारे में इस लेख में चर्चा कर रहे हैं। 

By Ashu Choudhary

Published on:

8:19 AM

Top 5 Naukri 2025: देशभर के विभिन्न विभागों में हजारों सरकारी नौकरियां निकली हैं। कुछ पदों पर आवेदन की तिथि जल्द खत्म हो रही है, तो कुछ के लिए आवेदन अभी शुरू ही हुआ है। अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, तो जल्दी आवेदन करें।

CSIR CRRI भर्ती 2025

सीएसआईआर के सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) ने 12वीं पास युवाओं के लिए जूनियर सचिवालय सहायक और स्टेनोग्राफर के 209 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल 2025 तक निर्धारित की गई है।

NPCIL भर्ती 2025

न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन (NPCIL) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से असिस्टेंट साइंटिस्ट, नर्स और टेक्नीशियन समेत 391 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 12 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक npcilcareers.co.in के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।

UPPSC PCS भर्ती 2025

हाल ही में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश PCS और वन अधिकारी (ACF/RFO) के 210 पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 2 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है।

बैंक ऑफ बड़ौदा HR भर्ती 2025

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ह्यूमन रिसोर्स (HR) विभाग में कॉन्ट्रैक्ट पर 146 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए योग्यता रखने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 26 मार्च से 15 अप्रैल 2025 तक bankofbaroda.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

RRB ALP भर्ती 2025

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) के 9970 पदों पर भर्ती निकालने जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया10 अप्रैल 2025 से शुरू की जाएगी जो आवेदन प्रक्रिया 9 मई 2025 तक ऑनलाइन मोड में चलेगी। जल्द ही RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी और नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment