भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को नीतिगत ब्याज दरों में 0.25% की कटौती का ऐलान किया और इसके कुछ ही घंटों बाद दो बड़े सरकारी बैंकों बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देने की घोषणा कर दी। इन बैंकों ने अपनी ऋण दरों को सस्ता करने का फैसला लिया है, जिससे होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कर्ज अब पहले से किफायती हो जाएंगे। यह खबर उन लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आई है, जो लोन लेने की सोच रहे हैं या पहले से लिए गए कर्ज की EMI कम करना चाहते हैं।
RBI की कटौती के तुरंत बाद आया फैसला
9 अप्रैल 2025 को RBI ने रेपो रेट में 25 आधार अंकों की कमी की, जिसके बाद बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने तुरंत कदम उठाया। इन बैंकों ने भी अपनी ब्याज दरों में इतनी ही कटौती कर दी। बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी नई दरें उसी दिन यानी बुधवार से लागू कर दीं, जबकि यूको बैंक ने कहा कि उनकी नई दरें गुरुवार से प्रभावी होंगी।
नई दरें क्या हैं?
बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी रेपो आधारित उधार दर (RBLR) को 9.10% से घटाकर 8.85% कर दिया है। वहीं, यूको बैंक ने भी अपनी दर को कम करके 8.8% कर दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि यह RBLR क्या है? यह वह बेंचमार्क दर है, जिसके आधार पर बैंक अपने लोन की ब्याज दर तय करते हैं। खासकर जिन लोन की ब्याज दरें फ्लोटिंग होती हैं, वे सीधे RBI की रेपो रेट से जुड़ी होती हैं। जब रेपो रेट कम होती है, तो बैंकों को RBI से सस्ता कर्ज मिलता है और फिर वे अपने ग्राहकों को भी कम ब्याज पर लोन देते हैं। यानी आपकी EMI पर बोझ अब हल्का हो सकता है।
पुराने और नए ग्राहकों दोनों को होगा फायदा
यह कटौती सिर्फ नए लोन लेने वालों के लिए ही नहीं, बल्कि मौजूदा कर्जदारों के लिए भी अच्छी खबर है। अगर आपने पहले से होम लोन या कोई दूसरा कर्ज लिया है, तो आपकी मासिक किस्त में कुछ कमी आ सकती है। वहीं, जो लोग नया घर या गाड़ी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, उनके लिए यह सही मौका हो सकता है, क्योंकि अब उन्हें कम ब्याज देना होगा। दोनों बैंकों ने साफ किया कि यह बदलाव RBI के ताजा फैसले को ध्यान में रखकर किया गया है।
दो महीने में 0.50% की कटौती
पिछले दो महीनों में RBI ने रेपो रेट में कुल 0.50% की कटौती की है। पहले यह 6.50% थी, जो अब घटकर 6% पर आ गई है। यह लगातार दूसरी बार है जब RBI ने ब्याज दरों को कम किया है। लेकिन अगली कटौती कब होगी, इस पर RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने साफ जवाब नहीं दिया।
इस कटौती का सीधा असर आपकी जिंदगी पर पड़ेगा। मान लीजिए, आपका होम लोन 50 लाख रुपये का है और उसकी ब्याज दर पहले 9% थी। अब अगर यह 8.75% हो जाती है, तो आपकी EMI में हर महीने कुछ सौ रुपये की बचत हो सकती है।