अब अपने इलाके में मोबाइल नेटवर्क स्पीड जानिए अपने मोबाइल से ही, TRAI ने शुरू की नई सुविधा

अब आप यह जान सकेंगे कि आपके इलाके में किस टेलीकॉम कंपनी का नेटवर्क सबसे अच्छा है और किसकी सेवा कमजोर। TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क कवरेज की जानकारी जियोस्पैशल मैप्स के जरिए आम लोगों तक पहुंचाने को बोला है।

By Ramsawrup Tard

Published on:

9:24 PM

मोबाइल यूजर्स के लिए एक शानदार खबर आई है। अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं कि आपके इलाके में कौन सा नेटवर्क सबसे अच्छा काम करता है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को अपने नेटवर्क कवरेज का नक्शा अपनी वेबसाइट पर डालने का आदेश दिया है। इसका मतलब है कि आप घर बैठे अपने फोन से यह पता लगा सकते हैं कि आपके आसपास 2G, 3G, 4G या 5G की सुविधा कितनी मजबूत है। इससे नया सिम कार्ड लेते टाइम यूजर्स को सही ऑपरेटर चुन सकते है। 

1 अप्रैल 2025 से लागू हुए कवरेज मैप नियम

TRAI ने पिछले साल अगस्त में नए नियम बनाए थे, जिन्हें “सर्विस क्वालिटी स्टैंडर्ड्स 2024” कहा गया। ये नियम 1 अक्टूबर 2024 से लागू हो गए थे और इसके तहत टेलीकॉम कंपनियों को अपने कवरेज का जियोस्पैशल मैप तैयार करना जरूरी कर दिया गया। इसकी आखिरी तारीख 1 अप्रैल 2025 थी और अब इसे सभी कंपनियों ने लागू कर दिया है। अब आपको नेटवर्क की स्पीड चेक करने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उपभोक्ता यह देख सकते हैं कि उनके इलाके में 2G, 3G, 4G या 5G नेटवर्क कितना मजबूत है।

कैसे काम करता है नेटवर्क कवरेज मैप

आप अपने फोन या लैपटॉप से ऑपरेटर की वेबसाइट खोल सकते हैं और अपने इलाके का नक्शा देख सकते हैं। चाहे आप यह जानना चाहें कि 5G आपके घर तक पहुंचता है या नहीं या फिर 4G की स्पीड कितनी अच्छी है, यह सब कुछ सेकंड में पता चल जाएगा। इन मैप्स में अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल किया गया है ताकि आपको समझने में आसानी हो। आप अपनी लोकेशन ऑन करके अपने आसपास का कवरेज देख सकते हैं या किसी खास जगह का नाम डालकर वहां की जानकारी ले सकते हैं। 

कहां देखें ये मैप्स?

ये मैप्स देखने के लिए आपके टेलीकॉम ऑपरेटर की वेबसाइट पर जाना है। भारती एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया जैसे बड़े ऑपरेटरों ने अपने नेटवर्क मैप्स अपडेट कर दिए हैं। इसके अलावा, TRAI की ऑफिशियल वेबसाइट (www.trai.gov.in) पर भी सारी जानकारी एक जगह उपलब्ध है। वहां जाकर “Consumer Info” सेक्शन में “Mobile Coverage Map” पर क्लिक करें और अपने ऑपरेटर का मैप चुनें। आप बीना कोई भी टेक्निकल नॉलेज के इसे इस्तेमाल कर सकता है।

इन मैप्स की एक और खास बात यह है कि आप अपनी राय दे सकते हैं। अगर आपको लगता है कि मैप में दिखाया गया कवरेज आपके इलाके की असलियत से मेल नहीं खाता है तो आप इसे रिपोर्ट कर सकते हैं। TRAI ने हर मैप में फीडबैक का ऑप्शन दिया है, ताकि यूजर्स अपनी शिकायत या सुझाव सीधे ऑपरेटर तक पहुंचा सकें। TRAI ने यह भी साफ किया है कि कभी-कभी मैप और हकीकत में थोड़ा अंतर हो सकता है।

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment