Bank of India FD Rates Cut: बैंक ऑफ इंडिया ने घटाईं FD की ब्याज दरें, 15 अप्रैल 2025 से लागू होंगे नए रेट

Bank of India FD Rates Cut: बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है।

By Sanwarmal Choudhary

Updated on:

11:10 PM

पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) निवेशकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने अपनी FD की ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है, जो 15 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसके साथ ही, बैंक ने अपनी लोकप्रिय 400 दिन की स्पेशल FD स्कीम को भी बंद कर दिया है। यह बदलाव 3 करोड़ रुपये से कम की छोटी और लंबी अवधि की FD पर लागू होगा। अगर आप FD में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो नए रेट्स और स्कीम बंद होने की खबर आपके लिए जरूरी है।

बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधियों की FD पर ब्याज दरों में कमी की है। इसमें 91 से 179 दिन की FD स्कीम में अब पहले से कम ब्याज मिलेगा। पहले इस अवधि पर 4.5% ब्याज मिलता था, जो अब घटकर 4.25% हो गया है। इसी तरह, 180 दिन से 1 साल से कम की FD की दर 6% से कम होकर 5.75% हो गई है।

इसमें लंबी अवधि की FD पर भी असर पड़ा है। 1 साल की FD पर ब्याज 7% से घटकर 6.8% हो गया है, यानी 20 बेसिस पॉइंट की कटौती। वहीं, 1 साल से ज्यादा और 2 साल से कम की FD पर 6.8% के बजाय अब 6.75% ब्याज मिलेगा।

400 दिन की स्पेशल स्कीम बंद

बैंक ऑफ इंडिया की 400 दिन की स्पेशल FD स्कीम निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय थी, क्योंकि यह 7.3% की आकर्षक ब्याज दर देती थी। लेकिन अब बैंक ने इस स्कीम को पूरी तरह बंद कर दिया है। इसका मतलब है कि अब कोई नया निवेशक इस स्कीम में पैसा नहीं लगा सकेगा। यह फैसला उन लोगों के लिए झटका है, जो इस स्कीम के जरिए अच्छा रिटर्न कमाने की योजना बना रहे थे।

सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए राहत

ब्याज दरों में कटौती के बावजूद, बैंक ऑफ इंडिया ने सीनियर और सुपर सीनियर सिटीजन्स के लिए कुछ राहत बरकरार रखी है। 3 करोड़ रुपये से कम की FD पर सीनियर सिटीजन्स को 0.5% अतिरिक्त ब्याज मिलेगा, जबकि सुपर सीनियर सिटीजन्स को 0.65% ज्यादा ब्याज दिया जाएगा। यह सुविधा 6 महीने और उससे ज्यादा अवधि की FD पर लागू होगी।

उदाहरण के लिए, अगर 1 साल की FD पर सामान्य ग्राहकों को 6.8% ब्याज मिलता है, तो सीनियर सिटीजन्स को 7.3% और सुपर सीनियर सिटीजन्स को 7.45% ब्याज मिलेगा। यह अतिरिक्त ब्याज बुजुर्ग निवेशकों के लिए एक बड़ा फायदा है।

Sanwarmal Choudhary

मुझे B.Sc. फाइनल पास किए हुए 4 साल से ज्यादा हो गया और अब मैं फाइनेंस, बिजनेस और मार्केट के ट्रेंडिंग टॉपिक्स के बारें में लिख रहा हूँ। इन क्षेत्रों में गहरी रुचि और अनुभव है। अपने आर्टिकल्स के जरिए Janata Times 24 के पाठकों को बिजनेस ट्रेंड्स, फाइनेंशियल टिप्स और बाजार की जानकारी देता हूँ।

Leave a Comment