MAHATRANSCO Recruitment 2025: महाराष्ट्र राज्य विद्युत प्रसारण कंपनी लिमिटेड (MAHATRANSCO) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के जरिए कुल 493 रिक्तियां भरी जाएंगी, जो इंजीनियरिंग से लेकर क्लर्क तक के पदों को कवर करती हैं। आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 2 मई 2025 है। अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं, तो आधिकारिक वेबसाइट mahatransco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों की डिटेल
- सीनियर मैनेजर- 1 पद
- मैनेजर- 6 पद
- डिप्टी मैनेजर- 25 पद
- अपर डिविजन क्लर्क – 37 पद
- लोअर डिविजन क्लर्क- 260 पद
- एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 4 पद
- एडिशनल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 18 पद
- डिप्टी एग्जीक्यूटिव इंजीनियर- 7 पद
- असिस्टेंट इंजीनियर- 134 पद
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर- 1 पद
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 57 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक बता दें कि प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा अलग-अलग है इसीलिए अधिसूचना को देखें उसके बाद ही आवेदन करें।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों कीशिक्षक अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है जिसमें मुख्य रूप से इंजीनियरिंग पदों पर आवेदन करने वालों को संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत होगी, जबकि क्लर्क पदों के लिए ग्रेजुएशन या इससे कम योग्यता भी पर्याप्त हो सकती है। सटीक जानकारी के लिए MAHATRANSCO की आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी वह पद के हिसाब से अलग-अलग रखा गया है। इसमें अपर डिविजन क्लर्क और लोअर डिविजन क्लर्क जैसे पदों के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी वर्ग के लिए यह शुल्क 300 रुपये है। अन्य सभी पदों के लिए ओपन कैटेगरी के उम्मीदवारों को 700 रुपये और आरक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस, अनाथ या SEBC उम्मीदवारों को 350 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के जरिए करना होगा।