यूपी रोडवेज में महिलाओं के लिए सुनहरा मौका, 17 अप्रैल से लखनऊ में शुरू होगी कंडक्टर भर्ती प्रक्रिया

UP Roadways Bharti 2025: उत्तर प्रदेश में रोजगार की तलाश कर रहीं महिलाओं को अब यूपी रोडवेज में संविदा परिचालक यानी कंडक्टर के पद पर काम करने का मौका मिलने जा रहा है।

By Prithavi Raj

Published on:

7:52 PM

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की महिलाओं के लिए रोजगार का एक बड़ा अवसर सामने आया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) महिला संविदा परिचालकों (कंडक्टर) की भर्ती प्रक्रिया 17 अप्रैल से लखनऊ में शुरू कर रहा है। यह रोजगार मेला सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आयोजित किया जाएगा, जहां सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे।

इस भर्ती अभियान के तहत महिला उम्मीदवार दो तरीकों से आवेदन कर सकती हैं – ऑनलाइन माध्यम से यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsrtc.com पर जाकर या फिर सीधे रोजगार मेले में उपस्थित होकर। ऑनलाइन आवेदन करने वाली उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जाएगा।

यूपीएसआरटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस भर्ती में चयनित होने वाली महिला कंडक्टरों को 2.02 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से पारिश्रमिक मिलेगा। इसके अलावा, प्रति माह 22 दिन की ड्यूटी और 5,000 किलोमीटर पूरा करने पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मुफ्त यात्रा पास और रात्रि भत्ता जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं पास) निर्धारित की गई है। साथ ही केंद्र या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर कोर्स (सीसीसी) प्रमाणपत्र भी अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो यह 18 से 40 वर्ष रखी गई है, जिसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।

इस भर्ती के लिए खास बात यह है कि एनसीसी ‘बी’ प्रमाणपत्र, एनएसएस प्रमाणपत्र या स्काउट/गाइड के राज्य/राष्ट्रपति पुरस्कार धारक उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट के अंकों में 5% अतिरिक्त वेटेज दिया जाएगा।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment