यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IPS और 8 PPS अधिकारियों के तबादले, 16 नए DSP को मिली तैनाती

UP IAS-IPS Transfer: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर अधिकारियों के तबादले किए हैं। सोमवार देर शाम जारी आदेश के मुताबिक, तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के साथ आठ पीपीएस अफसरों के भी तबादले किए गए हैं।

By Prithavi Raj

Published on:

11:56 AM

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार देर रात पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव किए हैं। इस फेरबदल में तीन वरिष्ठ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जबकि आठ प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसके साथ ही 16 नवप्रशिक्षित पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) को उनकी पहली नियमित तैनाती दी गई है।

IPS अधिकारियों के तबादले: कौन कहां गया?

प्रदेश के पुलिस विभाग में इस बार तीन बड़े IPS अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) डीके ठाकुर को अब लखनऊ में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) की कमान सौंपी गई है। वहीं, प्रयागराज जोन के ADG भानु भास्कर को मेरठ जोन का नया ADG बनाया गया है। दूसरी ओर, गृह सचिव और ADG के पद पर तैनात डॉ. संजीव गुप्ता को अब प्रयागराज जोन की जिम्मेदारी दी गई है। ये तबादले पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और नेतृत्व लाने के लिए किए गए हैं।

PPS अधिकारियों की नई जिम्मेदारियां

IPS के साथ-साथ आठ PPS अधिकारियों को भी नई तैनातियों के साथ महत्वपूर्ण भूमिकाएं दी गई हैं। उदाहरण के लिए, प्रतापगढ़ में पुलिस उपाधीक्षक रहे अजीत कुमार सिंह अब गौतमबुद्ध नगर में सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) के तौर पर काम करेंगे। जालौन के DSP डॉ. देवेंद्र कुमार को बदायूं भेजा गया है, जबकि बरेली में PAC की 8वीं वाहिनी में सहायक सेनानायक रहे विजय कुमार राना अब बरेली में ही LIU (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) के DSP होंगे। इसके अलावा, उन्नाव, रायबरेली, मेरठ, सीतापुर, और ललितपुर जैसे जिलों में भी PPS अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां मिली हैं। यह फेरबदल जमीनी स्तर पर पुलिसिंग को और प्रभावी बनाने की कोशिश है।

नए DSP की पहली तैनाती

इस तबादले का एक खास हिस्सा है 16 नवप्रशिक्षित DSPs को दी गई नियमित तैनाती। ये युवा अधिकारी अब विभिन्न जिलों और महत्वपूर्ण विभागों में अपनी सेवाएं देंगे। राहुल यादव हापुड़ में DSP बने रहेंगे, जबकि शांभवी त्रिपाठी को लखनऊ में पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में स्थापना विभाग की जिम्मेदारी मिली है। भदोही, फिरोजाबाद, सहारनपुर, बलिया, कासगंज, और मुरादाबाद जैसे जिलों में भी नए DSPs तैनात किए गए हैं। कुछ को कानपुर और आगरा जैसे बड़े शहरों में ACP की भूमिका दी गई है, तो कुछ को महिला हेल्पलाइन 1090 जैसे संवेदनशील विभागों में भेजा गया है। इन नई नियुक्तियों से पुलिस बल में ताजगी और जोश आने की उम्मीद है।

Prithavi Raj

मैं राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला हूँ और LLB की हुई हैं। वकील होने के साथ-साथ मुझे लोकल न्यूज़ पढ़ना और लिखना काफी पसंद है। मैंने 7 साल से कई बड़े न्यूज़ पोर्टल पर अपना योगदान दिया है।

Leave a Comment