Google Messages का नया Blur फीचर, अब अश्लील तस्वीरें अपने आप होंगी धुंधली, ऐसे करेगा काम

Google अपने मैसेजिंग ऐप Google Messages में एक नया और पावरफुल फीचर लेकर आया है जिसे Sensitive Content Warning कहा जा रहा है।

By Ramsawrup Tard

Published on:

6:49 PM

Google ने अपने मैसेजिंग ऐप Google Messages में एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो यूजर्स की डिजिटल सुरक्षा को और मजबूत करता है। इस फीचर का नाम Sensitive Content Warning है और यह खासतौर पर बच्चों और किशोरों के लिए तैयार किया गया है। इस फीचर की मदद से अगर किसी यूजर को कोई अश्लील या अनुचित तस्वीर भेजी जाती है तो वह तस्वीर अपने आप धुंधली (Blur) हो जाती है। यानी देखने से पहले यूजर तय कर सकता है कि वह उस तस्वीर को देखना चाहता है या नहीं।

Google ने इस फीचर को खास तौर पर नाबालिगों की सुरक्षा के लिए डिज़ाइन किया है। 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन रहेगा। यानी उनके अकाउंट में यह ब्लर फीचर अपने आप चालू रहेगा उन्हें इसे एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं होगी। इससे नाबालिग किसी भी अनचाहे या संवेदनशील कंटेंट को बिना उनकी सहमति के देख पाएंगे।

सुपरवाइज्ड और अनसुपरवाइज्ड यूजर्स को मिलेंगे अलग-अलग ऑप्शन

Google ने नाबालिग यूजर्स को दो कैटेगरी में बांटा है – एक वे बच्चे जिनका अकाउंट पैरेंट्स कंट्रोल करते हैं (सुपरवाइज्ड यूजर्स) और दूसरे वे किशोर जो खुद अपना अकाउंट हैंडल करते हैं (अनसुपरवाइज्ड टीन)।

सुपरवाइज्ड यूजर्स के केस में यह फीचर पैरेंट्स की अनुमति के बिना बंद नहीं किया जा सकता जबकि अनसुपरवाइज्ड यूजर्स इसे चाहें तो अपनी अकाउंट सेटिंग में जाकर बंद कर सकते हैं।

कैसे काम करता है यह नया फीचर?

यह ब्लर फीचर दो लेवल पर काम करता है। जब कोई यूजर संवेदनशील फोटो रिसीव करता है तो फोटो सीधे दिखाई नहीं देती – वह पहले से ही धुंधली रहती है। यूजर चाहे तो उसे देख सकता है या फिर बिना खोले उसे डिलीट कर सकता है। यही नहीं अगर फोटो देखने के बाद यूजर को लगता है कि वह कंटेंट अनुचित था तो वह “Remove Preview” पर टैप करके फोटो को फिर से ब्लर कर सकता है।

दूसरे लेवल पर जब कोई यूजर संवेदनशील फोटो भेजने या फॉरवर्ड करने जाता है तब भी यह सिस्टम उसे एक चेतावनी देता है। स्क्रीन पर एक अलर्ट आता है जिसमें लिखा होता है कि ऐसे कंटेंट को भेजना जोखिम भरा हो सकता है। यूजर को “Yes, send” या “No, don’t send” जैसे विकल्प मिलते हैं।

यह फीचर फिलहाल केवल फोटो बेस्ड कंटेंट पर लागू होता है। यानी अगर कोई यूजर वीडियो फॉरवर्ड करता है या रिसीव करता है तो उस पर यह फीचर एक्टिव नहीं होगा। यह सुविधा सिर्फ Google Messages के माध्यम से भेजी या रिसीव की गई तस्वीरों पर काम करती है। लेकिन आने वाले समय में इसमें और भी अपडेट की उम्मीद की जा रही है।

कहां से कर सकते हैं फीचर को ऑन या ऑफ?

अगर आप 18 साल से ऊपर हैं और यह फीचर इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप इसे मैन्युअली ऑन कर सकते हैं। इसके लिए आपको जाना होगा:
Google Messages > Settings > Safety and Security > Manage Sensitive Content Warnings

Ramsawrup Tard

राम को मीडिया इंडस्ट्री में लिखने का पिछले 6 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होंने कंटेंट राइटर की पोस्ट से अपने करियर की शुरुआत की थी अब इस पोर्टल पर टेक और ऑटो सेक्शन के लिए काम कर रहे हैं।

Leave a Comment