Subhadra Yojana: सुभद्रा योजना के तहत 20 लाख महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर की अमाउंट

सुभद्रा योजना के लिए सरकार ने 20 लाख महिलाओं के अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं और अगर आपका नाम भी इस योजना के लाभार्थी सूची में था और पेमेंट ...

Subhadra Yojana

By Team Janata Times 24

Published on:

9:44 AM
Follow Us

सुभद्रा योजना के लिए सरकार ने 20 लाख महिलाओं के अकाउंट में पैसे भेज दिए हैं और अगर आपका नाम भी इस योजना के लाभार्थी सूची में था और पेमेंट स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो आप आसानी से यह देख सकते है। 

ओडिशा सरकार की सुभद्रा योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और गरीबी से बाहर निकालने के लिए शुभारंभ किया। इस योजना को शुरू करने का मकसद राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता देना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है ताकि वे सभी अपनी जरूरतों को पूरा कर पाए। इस योजना के तहत महिलाओं को 50,000 रुपये की कुल सहायता राशि दी जाएगी जो पांच वर्षों तक सालाना 10,000 रुपये के रूप में उनके बैंक खातों में सीधे जमा की जाएगी।

सुभद्रा योजना लेटेस्ट अपडेट

उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने कल रविवार को कुल मिलाकर 20 लाख महिलाओं के अकाउंट में सुभद्रा योजना की अमाउंट ट्रांसफर की। योजना के शुरू होने के बाद यह तीसरा अमाउंट ट्रांसफर का स्टेज था। अब तक इस योजना के तहत 80 लाख महिलाओं को सहायता प्रदान की जा चुकी है। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 सितंबर को शुरू की जिसके तहत फॉर्म भरने वाली महिलाओं को हर साल ₹10000 मिलेंगे। 

सुभद्रा योजना की पात्रता

सुभद्रा योजना के लिए केवल वहीं महिलाएं आवेदन कर सकती हैं जिनकी उम्र 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बीच में हो और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से आती हो। इसके अलावा परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और साथ में कोई भी पेंशन या छात्रवृत्ति जैसी दूसरी आर्थिक सहायता नहीं ले रही हो। 

सुभद्रा योजना के लाभ

इस योजना के तहत अगले 5 सालों तक हर साल 2-2 किस्तों में पांच ₹5000 धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाती है। इसके हिसाब से 5 सालों में महिलाओं को कुल मिलाकर ₹50000 मिलेंगे।

सुभद्रा योजना पेमेंट स्टेटस को चेक करने की प्रक्रिया

अगर आपका नाम भी सुभद्रा योजना की लाभार्थी सूची में है और Subhadra Yojana Payment Status को चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको सुभद्रा योजना की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करना है और वेबसाइट पर आपको एक चेक फंड स्टेटस का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करना है।

इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां पर अपना मोबाइल नंबर, आधार नंबर और सीरियल नंबर दर्ज करना है।

सबमिट करने पर आपकी रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा उसे वेरीफाई करने के बाद पेमेंट स्टेटस की डिटेल स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी। 

सुभद्रा योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया

सुभद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए आवेदनकर्ता को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “नया पंजीकरण” विकल्प का चयन करना है। पंजीकरण पूरा करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरना और आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर देना है। फॉर्म जमा करने के बाद लाभार्थी की जानकारी को सत्यापित किया जाता है और स्वीकृति के बाद सहायता राशि दी जाएगी।

फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज

इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल नंबर जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी।

Team Janata Times 24

हर फील्ड में काफी ज्यादा अनुभवी लेखकों का समूह बनाकर, जनता टाइम्स 24 न्यूज़ पोर्टल हर काम की खबर को सबसे पहले कवर करने में लगा हुआ है। हमारा मकसद खबर की पूरी जाँच-पड़ताल करके बताना है ताकि दोबारा आम जनता को कहीं भटकना नहीं पड़े।

Leave a Comment