अपने देश में एक से एक बड़े इंजीनियर भरे पड़े हैं जो आए दिन गाड़ियों और बाइक्स में घर पर ही नए एडवांस फीचर्स ऐड कर रहे है। जी हाँ हम बात कर रहे है इंटरनेट पर वायरल हो रहा स्प्लेंडर बाइक का वीडियो जिसमे बिना चाबी के ही बाइक को स्टार्ट कर सकते है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन के साथ दिखाई दे रही है। पहले आपने यह बटन टाटा और दूसरी कंपनियों की एडवांस कारों में देखा होगा। इस एडवांस फीचर ने बाइकिंग एक्सपीरियंस को पूरी तरह से बदल दिया है। इस मोटरसाइकिल को रिमोट चाबी के साथ जोड़ा गया है जो इसे मॉडर्न कारों के फीचर्स के करीब लाता है। यह बटन चाबी की जरूरत को खत्म कर देता है और मोटरसाइकिल को रिमोट चाबी से ही लॉक और अनलॉक किया जा सकता है।
क्या है पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन?
अपनी बाइक में आप लोग भी यह बटन आसानी से लगा सकते है इससे पहले यह कैसे काम करता है इसके बारे में पूरी डिटेल देख लेते हैं। इस बटन के साथ एक चाबी भी आएगी जो लॉक या अनलॉक करेगा। बटन को लगाने के बाद पहले आपको एक बार चाबी पर दिए गए अनलॉक बटन को प्रेस करना है जिससे बटन अनलॉक हो जाएगा उसके बाद सिंगल प्रेस करने पर पावर ऑन हो जाएगा। फिर एक बार बटन और दबाने से इंजन स्टार्ट हो जाएगा।
पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन का काम और फायदे
पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन ठीक उसी तरह काम करता है जैसे कार में होता है। इसे लगाने के बाद मोटरसाइकिल को स्टार्ट या स्टॉप करने के लिए चाबी संभालने की जरूरत नहीं होती। खास बात यह है कि यह बटन मोटरसाइकिल की सुरक्षा को भी बेहतर बनाता है। रिमोट के जरिए बाइक को लॉक करने की सुविधा इसे चोरी से बचाने में मदद करती है।
बटन की फिटिंग की प्रोसेस और खर्च
पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन को मोटरसाइकिल में आप अपनी नजदीकी बाइक रिपेयर शॉप पर जाकर लगवा सकते है। यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो मिल जाएंगे जहां इसकी फिटिंग और उसे करने की डिटेल दी गई है। इस सेटअप में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की कीमत अलग-अलग हो सकती है जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में 3000 से 5000 रुपए के बीच खरीद सकते हैं। इसके फिटिंग में लगभग 15 मिनट का समय लगता है।