Bihar Home Guard Vacancy: बिहार में होमगार्ड के 15000 पदों के लिए निकली भर्ती, आवेदन फार्म आज से शुरू

 Bihar Home Guard Vacancy: बिहार सरकार की ओर से होमगार्ड के 15000 पदों के लिए भारती का नोटिफिकेशन जारी किया। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया विभाग के आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in के माध्यम से आज 27 मार्च 2025 से शुरू कर दी गई है। 

By Ashu Choudhary

Published on:

12:21 PM

Bihar Home Guard Vacancy: बिहार सरकार ने होमगार्ड के 15,000 पदों पर भर्ती के लिए 27 मार्च से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है, जो 16 अप्रैल 2024 तक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जारी रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार केवल अपने जिले की वैकेंसी के लिए ही आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि दूसरे जिले के लिए किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा और एक से अधिक जिलों में आवेदन करने पर फॉर्म रद्द कर दिया जाएगा। इस भर्ती में महिलाओं के लिए 35% सीटें आरक्षित हैं, जिसमें सामान्य, EWS, SC, ST, EBC और BC श्रेणियों की महिलाएं शामिल हैं। साथ ही, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को भी आरक्षण का लाभ मिलेगा। आवेदन से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर योग्यता और दिशा-निर्देशों की जांच करना अनिवार्य है।

आयु सीमा: बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी श्रेणी के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 19 वर्ष वैदिक समाज 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2025 को आधार मन कर ज्ञात किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता या मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 12वीं पास रखी गई है इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता 1 जनवरी 2025 तक हासिल की हुई होनी चाहिए। 

जिले वाइज पदों की संख्या

  • पटना 1479
  • नालंदा 812
  • भोजपुर 511
  • रोहतास 559
  • बक्सर 312
  • कैमूर/भभुआ 241
  • गया 909
  • नवादा 361
  • जहानाबाज 317
  • औरंगाबाद 217
  • मुजफ्फरनगर 296
  • सीतामढी 439
  • शिवहरी 78
  • छपरा 690
  • सिवान 231
  • गोपालगंज 395
  • मोतिहारी 474
  • बेतिया 311
  • दरभंगा 741
  • समस्तीपुर 731
  • मधुबनी 607
  • पूर्णियां 280
  • कटिहार 484
  • अररिया 122
  • किशनगंज 280
  • सहरसा 74
  • सुपौल 144
  • मधेपुरा 193
  • भागलपुर 666
  • बॉका 294
  • नवगछिया 0
  • मुंगेर 171
  • जमुई 257
  • लखीसराय 123
  • शेखपुरा 192
  • खगड़िया 111
  • बेगूसराय 422

आवेदन शुल्क: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को ऑनलाइन फॉर्म जमा करते समय निर्धारित शुल्क भी ऑनलाइन भुगतान करना होगा। शुल्क राशि अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है। जिसमें सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, अत्यंत पिछड़ा श्रेणी और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। इसके अलावा वही एससी, एसटी और महिला (सभी वर्गों की) उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है।

शुल्क का भुगतान आवेदन प्रक्रिया के दौरान ही ऑनलाइन मोड (डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई आदि) के माध्यम से करना अनिवार्य है। आवेदन शुल्क की राशि किसी भी स्थिति में वापस नहीं की जाएगी।

चयन कैसे होगा?

होमगार्ड भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी, बल्कि चयन पूरी तरह से शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा, जो कुल 15 अंकों की होगी। अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन और सत्यापन के बाद शारीरिक परीक्षा शुरू होगी।

सबसे पहले दौड़ होगी, जिसमें पुरुषों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में और महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी होगी। जो अभ्यर्थी तय समय में दौड़ पूरी नहीं कर पाएंगे, वे आगे की परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।

दौड़ में सफल होने वालों की ऊंचाई और सीने की माप की जाएगी। इसके बाद उन्हें ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक जैसी शारीरिक दक्षता परीक्षाओं में भाग लेना होगा। इन तीनों परीक्षाओं में अधिकतम 5-5 अंक मिल सकते हैं, और हर अभ्यर्थी को तीन-तीन मौके मिलेंगे। यदि किसी अभ्यर्थी की ऊंचाई या सीने की माप निर्धारित मानक से कम होगी, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

शारीरिक परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद अंतिम चरण में मेडिकल जांच होगी।

होमगार्ड का चयन जिला गृह रक्षक चयन समिति द्वारा किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी करेंगे। इस समिति में पुलिस अधीक्षक, जिला समादेष्टा और राज्य सरकार द्वारा नामित सदस्य भी शामिल होंगे।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment