MP Board 10th 12th DateSheet 2025: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा टाइम टेबल बदला, यहां देखें नई परीक्षा तिथि

 माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश भोपाल की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। पहले जारी की गई डेट शीट के बाद अब कक्षा 10वीं की साइंस की परीक्षा की एग्जाम तिथि को बदल दिया गया है।

MP Board 10th 12th DateSheet 2025

By Ashu Choudhary

Published on:

12:24 PM
Follow Us

MPBSE MP Board Date Sheet 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है। जारी किए गए नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहले जो हाईस्कूल परीक्षा 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा करवाई जाने थी वह अब दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार, को आयोजित की जाएगी। 

इसके अलावा हायर सेकण्डरी परीक्षा का जो पेपर एनएसक्यूएफ (नेशनल स्किल्स क्वालिफिकेशन फ्रेम वर्क) के समस्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा का 19 मार्च बुधवार को आयोजित करवाया जाना था उसकी परीक्षा का आयोजन अब 21 मार्च 2025 को करवाया जाएगा। इन दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा का आयोजनएक ही शिफ्ट में सुबह 9:00 बजे से लेकर 12:00 के बीच में करवाया जाएगा।

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम टेबल 

विषय- हिंदी /परीक्षा तिथि- 27 फरवरी 2025 

विषय – उर्दू / परीक्षा तिथि- 28 फरवरी 2025 

विषय  – NSQF के समस्य विषय व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस / परीक्षा तिथि – 1 मार्च 2025 

विषय – अंग्रेजी / परीक्षा तिथि – 3 मार्च 2025 

विषय  –  मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी / परीक्षा तिथि – 5 मार्च 2025 

विषय – संस्कृत / परीक्षा तिथि – 6 मार्च 2025 

विषय – गणित / परीक्षा तिथि  – 10 मार्च 2025 

विषय  – सामाजिक विज्ञान  / परीक्षा तिथि- 13 मार्च 2025 

विषय  – विज्ञान  / परीक्षा तिथि  – 21 मार्च 2025 

एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का टाइम टेबल 

तारीखविषय
25 फरवरी 2025हिंदी
28 फरवरी 2025अंग्रेजी
1 मार्च 2025उर्दू, मराठी
4 मार्च 2025फिजिक्स, इकोनॉमिक्स, भारतीय कला का इतिहास
5 मार्च 2025बायोटेक्नोलॉजी
6 मार्च 2025ड्राइंग एंड डिजाइन
7 मार्च 2025भूगोल
8 मार्च 2025बायोलॉजी
10 मार्च 2025मनोविज्ञान
11 मार्च 2025इंफोर्मेटिक प्रैक्टिस
12 मार्च 2025संस्कृत
17 मार्च 2025केमिस्ट्री, इतिहास, बिजनेस स्टडीज, ड्राइंग पेंटिंग
20 मार्च 2025समाजशास्त्र
21 मार्च 2025शारीरिक शिक्षा, एनएसक्यूएफ
22 मार्च 2025एग्रीकल्चर, होम साइंस, बुक कीपिंग
24 मार्च 2025राजनीति शास्त्र
25 मार्च 2025गणित

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment