Scholarship 2024: कॉलेज छात्र छात्राओं के लिए पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति, जाने कैसे मिलेगा लाभ 

By Ashu Choudhary

Published on:

9:01 PM

PM Uchchatar Shiksha Protsahan scholarship: कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब बिल्कुल भी घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अब आप अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने आर्थिक खर्च को लेकर भी चिंतित नहीं रहेंगे। हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप देने की घोषणा की गई है।  इस स्कॉलरशिप के तहत ऐसे छात्र-छात्राओं को सम्मिलित किया गया है जो कॉलेज और यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले मेधावी छात्र है इस छात्रवृत्ति को सरकार द्वारापढ़ने वाले छात्रों के कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दी जा रही है।

पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन स्कॉलरशिप का नोटिफिकेशनशिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है इसके लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस छात्रवृत्ति का लाभ गरीब परिवारों से आने वाले मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरुआत की गई हैयह छात्रवृत्ति कॉलेज और विश्वविद्यालय की छात्रों के लिए सीमित रखी गई है। 

कॉलेज के छात्रों को कितनी छात्रवृत्ति मिलेगी

जानकारी के मुताबिक बता दें कि यह छात्रवृत्ति उन कॉलेज और यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं को प्रदान की जाती हैं जो ग्रेजुएट और अंडरग्रैजुएट डिग्री प्राप्त करके और मेडिकल एवं इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स करते हैं।  इस छात्रवृत्ति के तहत प्रतिवर्ष सरकार की ओर से अधिकतम 82,000 नई छात्रवृत्तियों का चयन किया जाता है लेकिन शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस संख्या को कम या ज्यादा भी किया जा सकता है। 

पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए पात्रता 

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के लिए विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जानकारी प्रकाशित की गई है जिसके माध्यम से यह बताया गया है कि ऐसे छात्र-छात्राएं जो कक्षा 12वीं पैटर्न या समकक्ष कक्षा 12वीं से संबंधित बोर्ड परीक्षा से संबंधित स्ट्रीम में सफल हैं और 80% से ऊपर हैं ऐसे छात्र-छात्राओं को पत्राचार या डिफेंस मोड या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के बजाय नियमित पाठ्यक्रम करना छात्रवृत्ति पाने के लिए बहुत जरूरी है।

छात्र-छात्राओं को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करनी होगी इसके अलावा छात्र-छात्रा किसी भी केंद्रीय राज्य की किसी भी स्कॉलरशिप का लाभार्थी भी नहीं होना चाहिए। इसके अलावा छात्रवृत्तिमें शामिल होने के लिएआवेदन करने वाले परिवारों की वार्षिक आय 4.5 लख रुपए से कम होनी चाहिए वहीं इसके लिए योग्य है। 

इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति 

पीएम उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति के तहतवित्त वर्ष 2022-23 के अनुसार कॉलेज और विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों के पहले 3 वर्षों के लिए ग्रेजुएट स्तर पर छात्रवृत्ति की दर 12 हजार रुपए प्रति वर्ष निर्धारित की गई है। वही अंडर ग्रेजुएट स्तर पर ₹20000 छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। 

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर चेक करें।

Ashu Choudhary

मेरा नाम आशु चौधरी है और मैं पिछले 5 साल से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहा हूं। इस समय में Janata Times 24 जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं।

Leave a Comment