Railway Group D Vacancy 2025: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ग्रुप डी (लेवल 1) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बहुत बड़ी खुशखबरी दी हैं। रेलवे की ओर से जारी किए गए मानदंडों के अनुसार अब साधारण कक्षा 10वीं पास उम्मीदवार ग्रुप डी भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। यानी अब ग्रुप डी की इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारोंहेतु किसी भी प्रकार का आईटीआई डिप्लोमा करना अनिवार्य नहीं होगा या नहीं अब बिना आईटीआई डिप्लोमा के आप इसमें आवेदन कर सकते हैं।
आरआरबी की ओर से इससे पहले शैक्षणिक योग्यता के तौर पर कक्षा 10वीं की अंक तालिका के साथ राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) द्वारा जारी किया गया आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था।
रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए आवेदन 23 जनवरी से शुरू
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर सेरेलवे में लेवल 1 के 32000 पदों के लिए नवीनतम नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन फार्म भीम 23 जनवरी 2025 से शुरू होगी इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। वहीं इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना को 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा। इस वैकेंसी का शॉर्ट नोटिफिकेशन रोजगार समाचार में प्रकाशित किया जा चुका है और वही इसका आयोजन रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से सीबीटी मोड में करवाया जाएगा।
आयु सीमा में मिलेगी 3 साल की छूट
पिछले दिनों में निकली रेलवे विभाग की ओर से भर्ती परीक्षाओं की तरह ही ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा भी जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आयु सीमा में छूट देने वाले हैं। यानी इसमें भी आयु सीमा में छूट देने का जिक्र किया गया है। कोरोना महामारी के बाद जितनी भी भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गई है उनमें 3 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है उसी प्रकार इस भर्ती में भी 3 साल की आयु सीमा में छूट दी गई है।
यह रहेगा आवेदन शुल्क
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे और यदि वह सीबीटी परीक्षा में शामिल हो जाएंगे उसके बाद ₹400 उनको वापस कर दिए जाएंगे। इसके अलावा एससी एसटी महिला श्रेणी व ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन शुल्क देना होगासीबीटी परीक्षा में शामिल होने पर उन्हें फीस वापस रिफंड की जाएगी।