Railway Group D Bharti 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ग्रुप डी के 32438 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। ग्रुप डी के जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फार्म आज 23 जनवरी 2025 से शुरू किया जा रहे हैं। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन का लिंक भी जारी कर दिया है।
इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्यता रखने वाले उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं। फिलहाल के समय में जो जारी किया गया लिंक है वह www.rrbapply.gov.in पर जा रहा है। इस भर्ती के लिए आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 तक रखी गई है वहीं आवेदन फीस भुगतान के अंतिम तिथि 24 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है।
इन पदों के लिए होगी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती परीक्षा रेलवे बोर्ड की ओर से असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन बी ट्रैकमेंटेनर-IV के पदों के लिए होने जा रही हैं जिसके लिए आवेदन फार्म 23 जनवरी से शुरू किया जा रहे हैं।
शैक्षणिक योग्यता
रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से कक्षा 10वीं पास रखी गई है इसके अलावा आईटीआई उम्मीदवार भी उनके लिए आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।
यह रहेगी आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष में अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष तक रखी गई है। इसके अलावा आयु सीमा की गणना को 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर ज्ञात किया जाएगा। इसके अलावा इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी इसके अलावा एससी, एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
यह रहेगा आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले सामान्य श्रेणी ओबीसी श्रेणी व ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को ₹500 के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि अगर फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में आप शामिल होते हैं तो आपको ₹400 रिफंड भी कर दिए जाएंगे। इसके अलावा एससी एसटी श्रेणी की सभी महिलाओं दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क ₹250 रखा गया है। इसमें भी अगर उम्मीदवार फर्स्ट स्टेज सीबीटी परीक्षा में शामिल होते हैं तो उन्हें पूरे 250 रुपए रिफंड किए जाएंगे।
Note:- रेलवे ग्रुप डी भर्ती से जुड़ी हुई अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।