Railway Group D Notice: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी भर्ती से जुड़े ताज नोटिस जारी करयह साफ किया है कि एनसीवीटी के अलावा किसी अन्य बोर्ड /संस्थान/संगठन द्वारा जारी सर्टिफिकेट वाले सीसीएए पात्र नहीं हैं। आप सभी को पता है आरआरबी ग्रुप डी के 32000 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके चलते महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया गया है।
रेलवे ने एक नया नोटिस जारी कर अप्रेंटिस अभ्यर्थियों की पात्रता को लेकर सफाई दी है। इसमें बताया गया है कि कई उम्मीदवारों के मन में ग्रुप डी भर्ती से जुड़ी योग्यता और आवेदन प्रक्रिया को लेकर सवाल थे। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि रेलवे प्रतिष्ठानों में किसी भी ट्रेड में कोर्स पूरा करने वाले एक्ट अप्रेंटिस (सीसीएए) उम्मीदवार ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिस में आगे जानकारी दी हैकी जिन्होंने रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग ली है और जिनके पास एनसीवीटी की ओर से दिया गया नेशनल अप्रेंटाइसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) है, केवल वही इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए योग्य है। एनसीवीटी के अलावा किसी अन्य बोर्ड संस्थान संगठन द्वारा जारी सर्टिफिकेट वाले इसके लिए योग्य नहीं है।
जानकारी के मुताबिक बता दें कि आगे बोर्ड ने कहा है कि रेलवे प्रतिष्ठानों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके सीसीएए उम्मीदवार, जिनके पास एनसीवीटी द्वारा जारी नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनएसी) है, उन्हें अपने ऑनलाइन आवेदन में ट्रेनिंग की अवधि, सर्टिफिकेट की जानकारी और अपने अंक सावधानीपूर्वक भरने चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने 22 फरवरी 2025 से पहले एनसीवीटी की परीक्षा दी है, लेकिन उनका रिजल्ट अभी घोषित नहीं हुआ है, वे आवेदन फॉर्म में अपनी अंतिम परीक्षा की तारीख भरें।
32438 पदों के लिए होगी भर्ती
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा का आयोजन टोटल 32438 पदों के लिए करवाया जा रहा हैऔर इसके लिए आवेदन शुल्क के भुगतान के अंतिम तिथि भी 24 फरवरी 2025 तक निर्धारित की गई है। इसके अलावा आवेदन फार्म में त्रुटि को सुधार करने के लिए 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक मौका मिलेगा। इसके अलावा इस भर्ती परीक्षा में चयन होने वाले उम्मीदवारों को 18000 रुपए लेवल वन का पे स्केल मिलेगा।