RRB ALP, JE Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित करवाई जाने वाली रेलवे एएलपी और जेई भर्ती के सीबीटी 2 की परीक्षा तिथि विभाग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से प्रकाशित कर दी है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 19 मार्च 2025 को करवाया जाएगा इसके अलावा जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा सीबीटी 2 परीक्षा का आयोजन 20 मार्च 2025 को करवाया जाएगा। इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सीबीटी-1 के रिजल्ट को लेकरभी कहां है कि परिणाम अंतिम चरण में है। जल्द ही सीबीटी-2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपलोड कर दी जाएगी।
इसके अलावा रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एएलपी और जेई सीबीटी-2 की एग्जाम सिटी और एग्जाम डेट एवं एससी एसटी ट्रैवल अथॉरिटी परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले जारी कर दी जाएगी। इसके अलावा रेलवे ने जानकारी दी है कि एडमिट कार्ड चार-चार दिन पहले ही प्रकाशित किए जाएंगे।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा का आयोजन 18799 पदों के लिए देश भर के 346 परीक्षा केंद्रों पर करवाया गया था। इस परीक्षा में 22:5 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे जिन्होंने सीबीटी मोड में परीक्षा दी थी। इस परीक्षा का आयोजन संपूर्ण देश भर में 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक करवाया गया था।
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती चयन प्रक्रिया
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की भर्ती 5 चरणों में पूरी करता है। सबसे पहले CBT-1 होता है जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाती है। इसके बाद CBT-2 होता है जो पहले से थोड़ा ज्यादा कठिन होता है। फिर कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) लिया जाता है जिसमें उम्मीदवारों की मानसिक क्षमता परखी जाती है। इसके बाद दस्तावेजों की जांच के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) किया जाता है। आखिर में उम्मीदवारों को मेडिकल एग्जामिनेशन (ME) से गुजरना पड़ता है जिसमें उनकी शारीरिक और मानसिक फिटनेस की जांच होती है। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने के बाद ही उम्मीदवार को नौकरी मिलती है।
रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025
रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती CBT- फर्स्ट परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर 17 दिसंबर व 18 दिसंबर 2024 को करवाया गया था। रेलवे की ओर सेइस भर्ती के लिए टोटल 7951 पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। रेलवे की ओर से यह वैकेंसी डिपो मैटेरियल सुपरिडेंटेंट (डीएमएस), केमिकल एव मैटलर्जिकल असिस्टेंट समेत अन्य पदों के लिए करवाई जा रही है।
जेई भर्ती चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले CBT- फर्स्ट स्टेज परीक्षा देनी होती है उसके बाद सेकेंड स्टेज सीबीटी परीक्षा देनी होती है यह परीक्षा आयोजित होने के बाद दस्तावेज सत्यापन में मेडिकल परीक्षा होती है।