RSMSSB CET Score Card 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर की परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष 22, 23 और 24 अक्टूबर 2024 को सफलता पूर्ण करवाया गया था। इस परीक्षा में लगभग 18 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म जमा किया था जिसमें से 15 लाख 41 हजार 310 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का परिणाम 17 फरवरी 2025 को घोषित किया गया। रिजल्ट जारी करने के बाद अब स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं। इस बार राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा 12वीं लेवल परीक्षा में 9,17000 परीक्षार्थियों को पास किया गया है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सामान पात्रता परीक्षा 12वीं लेवल परीक्षा का आयोजन हर वर्ष एक बार करवाया जाता है इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों इस परीक्षा के स्कोर कार्ड की वैलिडिटी 1 साल की दे दी जाती है। राजस्थान सामान पात्रता परीक्षा 12वीं लेवल मैं शामिल होने वाले पात्र उम्मीदवारों को 12 भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए योग्य कर दिया जाता है।
राजस्थान सम्मान पात्रता परीक्षा पास करने वाले इन 12 भर्तियां मैं हो सकेंगे शामिल
सीईटी के माध्यम से राजस्थान में कई महत्वपूर्ण भर्तियां की जाएंगी। इसमें वन अधीनस्थ सेवा के तहत वनपाल, अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा में छात्रावास अधीक्षक, सचिवालय और अधीनस्थ कार्यालयों में लिपिक ग्रेड-II और कनिष्ठ सहायक, आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा, आबकारी अधीनस्थ सेवा में जमादार ग्रेड-II, राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल, पंचायती राज में कनिष्ठ सहायक, कृषि विपणन बोर्ड और कृषि उपज मंडी में कनिष्ठ सहायक, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में लिपिक ग्रेड-II और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कनिष्ठ सहायक के पद शामिल हैं।